×

Kanpur 60 घंटे बाद हाइपरटेंशन के मरीज को मिला इलाज

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  हाइपरटेंशन के कारण नाक से लगातार खून बहने से परेशान मरीज को 60 घंटे बाद हैलट में इलाज मिल पाया। मेडिसिन वार्ड में उसे एक ही बेड पर दूसरे मरीज के साथ लेटाया गया है। मरीज की कुछ जांचें कराई गई हैं।


हैलट अस्पताल में उन्नाव निवासी मरीज जोगेन्द्र सिंह डॉक्टरों की संवेदनहीनता की भेंट चढ़ गए थे। तीन दिन तक डॉक्टरों ने देखे बिना ही डिस्चार्ज कर दिया था। मेडिसिन विभाग में दोबारा भर्ती किया गया। इससे पहले सोमवार देर रात तक मेडिसिन विभाग के जूनियर डॉक्टर उसे ईएनटी विभाग में भेजते रहे मगर वह नहीं गए। आखिर में एक सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर के हस्तक्षेप के बाद मरीज का इलाज शुरू हो पाया। मरीज के परिजनों का कहना है कि बेड पर दूसरा मरीज काफी गम्भीर है। एक बेड पर दो मरीज नहीं लेट पा रहे हैं। दो जूनियर डॉक्टर आए थे। उन्होंने कुछ इंजेक्शन देकर ग्लूकोज की बोतल चढ़ा दी है। उधर कंसलटेंट डॉ. एमपी सिंह का कहना है कि मरीज को उन्होंने देखा है। हाइपरटेंशन की डायग्नोसिस हुई है। प्रमुख अधीक्षक प्रो. आरके मौर्या का कहना है कि शनिवार और रविवार को राउंड के लिए विशेष प्लान विभागाध्यक्षों को बनाना होगा। लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि सीनियर डॉक्टर राउंड पर नहीं आए या उन्होंने देखा नहीं।
कानपूर न्यूज़ डेस्क