Kanpur आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने को जन समुदाय में स्वास्थ्य सेवाओ के बारे में जागरूकता बढ़ाने उद्देश्य से आयुष्मान भव अभियान के अंतर्गत आयुष्मान स्वास्थ्य मेला आयोजित किए जा रहे हैं.
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों जैसे भवनपुर , हस्तिनापुर , मवाना भुदवारल, दौराला, खरखौदा, पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है. स्वास्थ्य मेले में सर्जरी , मेडिसिन, आर्थो, पीडिया, गायनी, स्किन व अन्य सभी विशेषज्ञ उपस्थित रहे. मेडिकल कॉलेज के प्रेस प्रवक्ता डॉ. वीडी पाण्डेय,नोडल डॉ.नीलम सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि आयुष्मान स्वास्थ्य मेले की प्रत्येक 8 अक्टूबर तक सेवाए उपलब्ध रहेगी. आयुष्मान मेला में 2911 मरीजों का उपचार किया गया.
डॉ.नीलम ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कायस्थ बड्ढा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर , में मेडिकल के विशेषज्ञों द्वारा आरोग्य मेले का आयोजन किया गया. दोनों स्वास्थ्य मेलों में 210 मरीजो का उपचार किया गया. 72 पुरुष एवं 86 महिलाएं, 52 बच्चे रहे. सभी उचित परमर्श और दवाएं दी गईं.
ऊर्जा राज्यमंत्री से की शिकायत, जांच बैठी
डौरली निवासी सुमित चौहान ने ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर को शिकायत दी. इसमें बिजली कर्मचारियों पर घेर में काम के दौरान उसके पास आने तथा सोफीपुर बिजलीघर के जेई व कर्मचारियों द्वारा डराने-धमकाने, और 5500 रुपये लेने का आरोप लगाया. इसके बाद भी बिजली चोरी की झूठा मुकदमा उनके खिलाफ दर्ज करा दिया. ऊर्जा राज्यमंत्री ने जांच के निर्देश दिए हैं.
कानपूर न्यूज़ डेस्क