×

Kanpur  पनकी में युवक की कनपटी पर गोली मारकर हत्या
 

 


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   फर्टिलाइजर चौराहा पनकी के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसका लहूलुहान शव पुलिस को मगंलवार देर रात चौराहा के पास मिला. हैलट ले जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम में गोली रिकवर हो गई है. वह दिमाग में फंसी हुई थी.
इस मामले में पीड़ित परिजनों ने पुलिस को देर रात तक तहरीर नहीं दी थी. युवक के भाइयों ने अवैध संबंधों और सम्पत्ति विवाद को लेकर हत्या का आरोप लगाया है. अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
सरायमीता निवासी नूरबख्श के चार बेटों में सबसे छोटे मोहम्मद आलम (35) पनकी इंडस्ट्रियल एरिया की एक मोटर कंपनी में काम करता था. मोहम्मद आलम की पत्नी घर के बाहर परचून की दुकान चलाती है. बुधवार रात मोहम्मद आलम लहूलुहान हालत में फर्टिलाइजर चौराहे के पास सड़क किनारे मिला. उसकी मोटरसाइकिल बगल में ही खड़ी थी.

सिर के बाएं हिस्से में फंसी है बुलेट 
आलम के बाएं कान के नीचे के हिस्से से गोली मारी गई है. गोली कान के नीचे के हिस्से को फाड़ते हुए दिमाग में जा फंसी. जिसके चलते सिर की दो हड्डियां भी टूट गईं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण अत्यधिक खून बहना भी बताया गया है.
सहकर्मी पर लगाया हत्या का आरोप 
मृतक के भाइयों ने आलम के साथ काम करने वाले एक सहकर्मी पर हत्या का आरोप लगाया. आरोप है कि अवैध संबंधों के चलते आलम का सहकर्मी से विवाद चल रहा था. हत्या के दिन सहकर्मी ड्यूटी पर नहीं गया था. साथ ही पुलिस की जांच में सहकर्मी की मोबाइल लोकेशन वाराणसी में मिली है. वहीं जनवरी में उसकी पत्नी से भी मारपीट हुई थी.


कानपूर न्यूज़ डेस्क