अपने खर्चे से दुरुस्त करवाई सरपंच मेघवाल ने क्षतिग्रस्त सड़क
Oct 30, 2024, 17:15 IST
जोधपुर न्यूज़ न्यूज़ !!! बारिश के कारण कानसिंह का बीज से जाम्बा तक सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई। क्षतिग्रस्त सड़क के किनारे बने गहरे गड्ढे दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। वार्ड पंच किशनाराम ने बताया कि दिवाली पर क्षतिग्रस्त सड़क के कारण कोई दुर्घटना का शिकार न हो, इसलिए कल्याण सिंह सिद्द सरपंच केशुराम मेघवाल ने अपने खर्चे पर क्षतिग्रस्त सड़क को मिट्टी डलवाकर समतल कराया। मंगलवार को जेसीबी से सड़क को काफी हद तक दुरुस्त कर दिया गया।