Jhunjhunu माह के तीसरे जुमे की नमाज अदा कर दुआ मांगी

​​​​​​​

 
Jhunjhunu माह के तीसरे जुमे की नमाज अदा कर दुआ मांगी

राजस्थान न्यूज डेस्क, रहमतों एवं बरकतों के महीने रमजान उल मुबारक का तीसरे जुमे की नमाज शुक्रवार को अदा की गई। जुमे की नमाज के लिए लोग अजान से पहले ही बच्चों से लेकर बुजुर्ग मस्जिद व दरगाह पहुंचे। नमाज से पहले इमाम ने रमजान की फजीलत बयान की। उन्होंने कहा कि इस महीने में खूब इबादत की जाएं। रोजा रखे, नमाज पढ़े, कुरान की तिलावत करें।

नमाज के बाद इमाम ने दुआ कराई। लोगों ने बारगाहे इलाही में अपने गुनाहों की तौबा कर अमन चैन की दुआ मांगी। शाम को रोजा इफ्तारी के समय भी मस्जिदों में चहल-पहल रही। शहर के रोड नंबर दो स्थित दरगाह इमामुल ओलिया सहित शहीदान चौक, फूटला बाजार, मुस्लिम स्कूल, इमाम नगर, कालती हवेली, मोहल्ला चेजारान, गन्नी कॉलोनी, पीरजादन मोहल्ला, मोहल्ला बटवालान, काजीवाड़ा, मरकज मस्जिद, शाहनूर रीको, अंसारी कॉलोनी समेत अनेक इलाकों में रोजा इफ्तार के समय चहल पहल रही। बिसाऊ| निराधनु में मुस्लिम भाइयों ने रमजान के तीसरे जुमे की नमाज अदा की। मस्जिद इमाम मोहम्मद अनीस खान ने तीसरे असरे जहन्नुम से आजादी व शब-ए-कद्र की फजीलतों पर तकरीर की। शब-ए-कद्र रमजान महीने की 27वीं रात है तो इस माह के तीसरे असरे में आती है।


झुंझुनूं न्यूज डेस्क!!!