×

Jhansi  गोरखपुर व बस्ती मंडल में लगेंगे स्मार्ट मीटर

 
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  गोरखपुर और बस्ती मंडल में स्मार्ट बिजली मीटर लगाया जाएगा. इसके लिए जल्द ही सर्वे शुरू कराया जाएगा. पहले लाइनलास वाले इलाकों में मीटर लगाया जाएगा. इसके बाद अन्य जगहों पर बिजली निगम स्मार्ट मीटर लगवाएगा. निगम के इंजीनियर मान रहे हैं कि इससे बिजली चोरी थमेगी. पूर्व में 56 हजार उपभोक्ताओं के घर में मीटर लग चुके हैं.


गोरखपुर-बस्ती मंडल के कुल 27 लाख 33 हजार उपभोक्ता हैं. नगरीय विद्युत वितरण के चारों डिवीजन में 56 हजार से अधिक उपभोक्ता बिजली मीटर लगवा चुके हैं. अब बचे हुए घरों में जल्द ही प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस बार फोर जी वाले स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. इससे मीटर में अचानक रीडिंग बढ़ने की समस्या खत्म हो जाएगी. बकाया होने पर आसानी से सर्वर से बिजली काटी जा सकेगी. बताया जाता है कि दो दिनों में सर्वे का काम जीनस कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी शुरू करा देंगे. बिजली निगम के लोगों का कहना है नए मीटर से गलत बिल नहीं आएगा.
स्मार्ट मीटर लगाने के लिए जल्द ही सर्वे शुरू करा दिया जाएगा. इस बार फोर जी स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे.
- आशू कालिया, मुख्य अभियंता


झाँसी  न्यूज़ डेस्क