Jhansi बंद कमरे में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका, ससुरालीजनों पर गला दबाकर हत्या का आरोप,मिले चोट के निशान
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क कोतवाली मोंठ थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव खिरिया में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी. बंद कमरे में उसका शव जमीन पर पड़ा मिला तो कोहराम मच गया. आंगन में चूड़ियां टूटी पड़ी थीं तो शरीर पर चोट के निशान थे और ससुराल वाले फरार. जिससे मायके पक्ष ने दहेज की खातिर बेटी की गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
गांव जाकौली निवासी संतोषी रायकवार (24) की शादी साल 2022 में 26 मई को तहसील मोंठ के खिरिया गांव निवासी पंकज उर्फ देवेंद्र रायकवार के साथ हुई थी. बीती रात संतोषी पर फोन पर बातचीत हुई. इसके बाद कुछ पता नहीं. किसी ने मायके पक्ष को फोन कर उसकी तबियत खराब होने की जानकारी दी. जब भाई नबल सहित अन्य मायके वाले वहां पहुंचे तो संतोषी का शव कमरे में नीचे पड़ा था. गले में चोट के निशाने थे चूड़ियां टूटी थीं. ससुराल वाला कोई नहीं था. जिससे वह रोने-बिलखने लगे. जिससे आसपास हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए. मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि बेटी को ससुराल वालों ने दहेज की खातिर मार डाला. वहीं सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया.
साहब, मांग रहे थे एक लाख रुपये अतिरिक्त
मृतका के भाई नबल ने आरोप लगाया कि जीजा पंकज किसी लड़की को जानता था. वह आए दिन उससे बातचीत करता था. जिसके विरोध करने पर बहन के साथ झगड़ा होता था. बहन की शादी में सामर्थ्य के अनुरूप दान-दहेज दिया था. लेकिन, इससे ससुराल वाले खुश नहीं थे. शादी के कुछ दिनों तक तो ठीक रहा.
सुबह फोन आया तो रो पड़े मायके वाले
लोगों ने बताया कि बीती रात संतोषी के बहन से बात हुई थी. वह काफी उदास थी और रो रही थी. लेकिन, उसका समझाया. लेकिन, आज जब फोन पर मायके वाले फूट-फूटकर रो पड़े. एक व्यक्ति ने फोन कर यही बताया कि संतोषी की तबियत ठीक नहीं है. आकर भाई ने देखा तो संतोषी का शव कमरे में पड़ा था.
झाँसी न्यूज़ डेस्क
.