×

Jhansi  निर्माणाधीन छत गिरी एक की मौत,दो घायल, छत ढलाई के दौरान सरकीं बल्लियां, घटना के बाद मचा कोहराम

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुम्हरिया में निर्माण की जा रही पक्की छत गिरने से गृहस्वामी की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना पर सर्किल के थानों की पुलिस एवं एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई.

ग्राम कुम्हरिया निवासी देवेंद्र अहिरवार पुत्र शंकर दयाल अहिरवार का पिछले दिनों से मकान निर्माण का कार्य चल रहा था आज मकान की आंगन की छत के निर्माण के लिए ईटा गुम्मा एवं छत के निर्माण के लिए बांस बल्ली लकड़ी लगाई जा रही थी. दोपहर बाद तक छत डालने का कार्य पूरा होने पर मजदूर नीचे उतर रहे थे .आकस्मिक इसी समय कुछ बलिल्या खिसक गई. जिससे छत का संतुलन बिगड़ गया और छत भराभरा कर नीचे आ गिरी. इस घटना में मजदूर मलबे में दब गए. और चीख पुकार मचने लगी. इस घटना में गृह स्वामी देवेंद्र अहिरवार के साथ श्रमिक पप्पू पुत्र दीनदयाल उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम जौंरा, तथा अरविंद पुत्र नत्थू प्रवासी मोहल्ला नेहरू नगर आदि घायल हो गए. घटना की सूचना मिलती ही उपजिलाधिकारी मोंठ प्रदीप कुमार एवं कोतवाली मोंठ के अतिरिक्त निरीक्षक कमल प्रताप सिंह, थाना प्रभारी पूंछ जेपी पाल थाना प्रभारी शाहजहांपुर साजेश कुमार घटना स्थल पर पहुंच गए.अधिकारियों गंभीर रूप से घायल देवेंद्र अहिरवार को उपचार के लिए रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया. जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एसआई ने अधेड़ महिला यात्री की बचाई जान

ललितपुर से खजुराहो जा रही ट्रेन सुबह करीब 11.45 बजे प्लेटफार्म नम्बर एक पर आई. गाड़ी जैसे ही प्लेटफार्म से रवाना हुई, तभी 50 वर्षीय अधेड़ महिला यात्री रुकमणी पत्नी विष्णु सोनी निवासी गांव करोंदा थाना भानगढ़ सागरा कोच से उतरने लगी. चलती ट्रेन से उतरते समय महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफार्म पर गिर गई. इससे पहले कि वह प्लेटफार्म व गाड़ी के बीच फंसती, ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ एसआई घनेन्द्र सिंह व हमराह स्टॉफ ने दौड़कर अधेड़ महिला को खींचकर बचा लिया. वहां खड़े आसपास के लोग भी बचाने के लिए तुरंत दौड़े

 

 

झाँसी  न्यूज़ डेस्क