×

Jhansi  एफओबी का पिलर बदलने के लिए मांगा ट्रैफिक ब्लॉक

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  जंक्शन के फुटओवर ब्रिज के डैमेज पिलर जल्द ही बदला जाएगा.इस दौरान जांच टीम ने पिलर को बदलने का निर्णय लिया है. इसको लेकर इंजीनियरिंग विभाग ने परिचालन विभाग से यातायात ब्लॉक मांगा है.

‘ दूसरे पुराने पुल पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं. प्लेटफार्म नम्बर दो पर बने एफओबी का एक पिलर टेढ़ा हो गया है. हालांकि उसे सपोर्ट देकर फौरी मरम्मत तो कर दी गई है, लेकिन अगर जल्द ही इसकी ठीक से मरम्मत नहीं कराई गई तो संकट खड़ा हो सकता है.

महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने इसका संज्ञान लिया और सम्बंधित विभाग को मौके पर जाकर निरीक्षण करने का निर्देश दिया.  मुख्य पुल इंजीनियर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. करीब दो हफ्ते ब्लॉक लेकर पिलर बदला जाएगा.

दरअसल, प्लेटफार्म नम्बर दो पर बने पुल का एक पिलर प्लेटफार्म नम्बर पांच और छह के पास बना हुआ है. उसी पिलर के बाई ओर का हिस्सा टेढ़ा हो गया है. आशंका जताई जा रही है कि किसी मालगाड़ी का दरवाजा खुला रह गया होगा और उसके गुजरने के दौरान दरवाजे से टक्कर हो गई होगी. बहरहाल वजह चाहे जो भी हो लेकिन समय रहते ही इसे ठीक नहीं कराया गया तो संकट बढ़ सकता है. उधर, रेल प्रशासन का कहना है कि जल्द ही ब्लॉक लेकर मरम्मत कराई जाएगी.

 

 

झाँसी  न्यूज़ डेस्क