Jhansi फर्जी आईपीएस ने एसएसपी को हड़काया
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क फर्जी आईपीएस बनकर महिला सिपाही का स्थानांतरण कराने के लिये एसएसपी राजेश एस पर दबाव बनाने के मामले में नवाबाद थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. एसएसपी राजेश एस के पीआरओ इंस्पेक्टर जेपी पाल ने नवाबाद थाना में तहरीर दी है कि एसएसपी राजेश कुमार एस अपर उनका सीयूजी फोन मोबाइल उनके पास था. फोन करने वाले ने खुद को रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी बताया.
और एसएसपी से बात कराने को कहा. एसएसपी ने फोन पर बात की तो धमकाते हुये बोला कि महिला सिपाही सोनी कटियार का प्रेमनगर थाना से ट्रांसफर करके तत्काल अवगत करायें. एसएसपी ने महिला सिपाही को तलब कर जानकारी ली. महिला सिपाही ने बताया कि उसने ट्रांसफर को लेकर अपने बहनोई दीपक पटेल से बात की थी.
दीपक ने अपने दोस्त गोपाल तिवारी से बात की. गोपाल ने उससे विवरण मांगा था, जिसे उसने मोबाइल पर लिखकर भेज दिया था. गोपाल ने फर्जी पदनाम का प्रयोग कर फर्जी नाम से धमकी दी है. एसएसपी के आदेश पर पीआरओ ने सम्बंधित फर्जी रिटायर्ड आईपीएस के विरुद्ध नवाबाद थाने में मामला दर्ज करा दिया है.
झाँसी न्यूज़ डेस्क