Jhansi अब पार्षदों को भी वार्ड ऑफिस के साथ मिलेंगे बाबू व चपरासी
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क नगर निगम पार्षदों का भी अब वार्ड में रुतबा होगा. हर वार्ड में एक वार्ड ऑफिस के निर्माण के साथ उन्हे बाबू व चपरासी की सुविधा मिलेगी. पहले चरण में 30 वार्डों में वार्ड ऑफिस बनाया जाएगा. अफसरों की माने तो वार्ड ऑफिस में शिकायत लेकर पहुंचने वाले वार्डवासियों को चाय-नाश्ता के साथ मानक के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. इस सम्बंध में नगर निगम ने शासन को प्रपोजल भेजा है.
नगर निगम पार्षदों को वार्डवासियों की समस्याओं व शिकायतों को सुनने के लिए अभी तक कोई उचित प्लेटफार्म नहीं था. ऐसे में पार्षद या तो घर पर वार्डवासियों की समस्याओं को सुनते थे या फिर उन्हे सीधे नगर निगम बुलाते थे. लेकिन अब पार्षदों का भी रुतबा बढ़ने जा रहा है. नगर निगम सभी 60 वार्डों में पार्षदों के लिए एक वार्ड ऑफिस का का निर्माण कराएगा. इसके लिए 15 बाई17 वर्गफीट की जगह पर वार्ड ऑफिस का निर्माण कराया जाएगा. इसमें कुसी-मेज सहित अन्य सुविधाओं के साथ चपरासी व बाबू भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
आकर्षक रूप में निर्मित होने वाले वार्ड ऑफिस में बैठने, ऑफिस, टॉयलेट जैसी सभी सुविधाएं दी जाएगी. साथ ही चाय-पानी आदि भी मुहैया कराया जाएगा. शासन ने उक्त निर्माण को लेकर नगर निगम ने प्रपोजल मांगा है. नगर निगम वार्ड ऑफिस के लिए दो चरणों में काम कराएगा. पहले चरण में 30 वार्डों में वार्ड ऑफिस बनेंगे.
बोले मुख्य अभियंता
नगर निगम के मुख्य अभियंता राजवीर सिंह ने बताया कि झांसी नगर निगम के सभी 60 वार्डों में वार्ड ऑफिस का निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए पार्षदों से आवेदन लिए जा रहे है. वार्ड ऑफिस के मेंटीनेंस के साथ आने वाले खर्चा का वहन बैंडर करेगा. इसके लिए हर वार्ड ऑफिस के ऊपर कमर्शियल निर्माण कराकर बैंडर को उपलब्ध कराया जाएगा.
बोले पार्षद
पार्षद सिद्वार्थ अहिरवार कहते हैं कि वार्ड ऑफिस बनने से कई लाभ होंगे. वार्डवासियों की समस्याओं को बेहतर ढंग से सुना जा सकेगा व समय पर निस्तारण कराया जा सकेगा.
पार्षद राहुल कुशवाहा ने कहा कि वार्ड ऑफिस का प्रपोजल आया है. अब जनता को हर काम के लिए नगर निगम नहीं दौड़ना होगा.
झाँसी न्यूज़ डेस्क