×

Jhansi  भाजपा की जीत पर नहीं दिखी समर्थकों में वो बात

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  झांसी ललितपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अत्याधुनिक गल्ला मंडी अमरपुदौरान चुनाव जीतने वाले भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, समर्थकों व एजेंटों को चेहरे पर वह बात नहीं दिखी, वहीं चुनाव में पराजित होने के बावजूद कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेता हंसते मुस्कुराते रहे. निर्धारित समय से पहले प्रत्याशियों के मतगणना एजेंट और कार्मिक तय स्थानों पर पहुंच गए थे. वोटों की गिनती प्रारंभ होते ही पहले चरण से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने करीबी मुकाबले में कांग्रेस उम्मीदवार से बढ़त बनानी शुरू कर दी थी. कुछ चरणों के बाद यह बढ़त धीरे-धीरे और बढ़ती चली गयी.

वहीं इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के पोलिंग एजेंट स्थानीय मतगणना में पिछड़ने के दुख से बाहर आ गए. इसके बाद हर किसी की जिज्ञासा प्रदेश के चुनावी परिणाम जानने के लिए बढ़ गयी. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेता मीडिया से जानकारी लेते नजर आए. दोपहर 12 बजे कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप जैन आदित्य मतगणना स्थल आए और जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय, पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक से मिले. महरौनी व ललितपुर सदर विधानसभा के मतगणना स्थलों पर भी गए. मतगणना एजेंटों से मिलकर वह लौट गए. पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने चरणबद्ध ढंग से पुलिस, केंद्रीय सुरक्षा बल व पीएसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

 

 

झाँसी  न्यूज़ डेस्क