Jhansi पशुपालन विभाग ने बाढ़ क्षेत्र में बांटा 133 कुंतल भूसा
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क यमुना तथा पहुज नदी की बाढ़ से जिले में प्रभावित हुए 20 गांवों में प्रभावितों को प्रशासन द्वारा राहत पहुंचाने का अभियान जारी है. इन गांवों में पशुपालकों को अभी तक 133 कुंतल भूसा बांटा जा चुका है साथ ही बीमार पशुओं का लगातार टीमों द्वारा इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही बाढ़ में डूबी फसलों का सर्वे भी लगातार जारी है इसके बाद उनको मुआवजा दिलाया जाएगा.
जिले में आई बाढ़ से तहसील कोंच के सलैयाबुजुर्ग, मऊ, महेशपुरा, नदीगांव, तहसील माधौगढ़ के गांव कूसेपुरा, डिकौली जागीर, किशनपुरा, सूपा, मोहब्बतपुर, टिकुरी,महाराजपुरा, कर्रा, जैगहा, निनावली जागीर तथा तहसील कालपी के पड़री, रायड दिवारा, देवकली, शेखपुरगुढा, शेखपुरागुढा खास, हीरापुर गांव प्रभावित है जिसने लगभग 8470 जनसंख्या अब तक प्रभावित हुई है. तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 2150 हेक्टेयर कृषि भूमि पर तिल ,बाजरा,ज्वार तथा धान की फसल प्रभावित हुई है. बाढ़ एवं अतिवृष्टि से कुल 32 मकान क्षतिग्रस्त या गिरने की सूचना अब तक प्राप्त हुई है जिनको राहत धनराशि स्वीकृत की जा चुकी हैं. अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार ने बताया कि बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों को अब तक 27150 भोजन पैकेट एवं 1550 बाढ़ राहत सामग्री किट वितरित की जा चुकी है. अब तक स्वास्थय विभाग द्वारा 226 व्यक्तियों का उपचार किया गया तथा 2170 मेडिकल किट बांटी गई है. पशुपालन विभाग द्वारा अब तक बाढ़ क्षेत्र में 133 क्विंटल भूसा बांटा गया तथा 785 पशुओं के टीकाकरण के साथ ही 540 पशुओं का इलाज किया गया. उपजिलाधिकारी तथा पूरी राजस्व टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में कैम्प कर रही है.
तालाब बांध का किया निरीक्षण
जल विहार एवं गणेश विसर्जन को लेकर विधायक प्रतिनिधि (नगर) अमर सिंह कुशवाहा ने भाजपा नेता सुरेंद्र पुरोहित, विजय दुबे देवरी वाले, परशुराम कुशवाहा, जय प्रकाश कुशवाहा के साथ जल विहार एंव गणेश प्रतिमा विसर्जन को दृष्टिगत तालाब बांध का निरीक्षण किया. जहां पर सफाई उचित न होने पर उन्होंने पालिका ईओ से बातचीत की. इस दौरान पालिका कर्मचारी संदीप सिंह सेंगर, संजीव मुखरैया, आकाश पाल, विजय सफाई नायक सहित अन्य मौजूद रहे.
झाँसी न्यूज़ डेस्क
.