Jhansi मासूम को अपहर्ता से 20 घंटे में पुलिस ने छुड़ाया, खिल्लावारी से रिश्तेदार बनकर आया अधेड़, खेत दिखाने बहाने ले गया मासूम को
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क टहरौली थाना क्षेत्र के गांव खिल्लावारी में बीती देर शाम रिश्तेदार बनकर आया अधेड़ घर से कक्षा एक की छह साल की मासूम का खेत दिखाने के बहाने अपहरण कर ले गया था. मामले में करीब 20 घंटे बाद आरपीएफ व पुलिस ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से मासूम को सकुशल बरामद कर लिया है. वहीं आरोपित को धर-दबोचा.
गांव खिल्लावारी निवासी अरविंद अहिरवार उर्फ आशाराम की छह साल की बेटी अंशिका उर्फ टिक्की कक्षा एक की छात्रा है. की देर शाम वह घर पर दादी कस्तूरी के साथ थी. मां ऊषा, दादा प्यारेलाल खेत पर गए थे. तभी कथित रिश्तेदार बनकर आए अधेड़ ने अपने आपको रानीपुर निवासी व मौसा का भाई बताया. उसने घर पर बैग भी रखने को दिया. एसपी सिटी राधेश्याम ने बताया कि गांव खिल्लावारी निवासी अरविंद अहिरवार के घर एक व्यक्ति अशोक सिंह निवासी देवरीपुरा मऊरानीपुर पहुंचा था. जिसने स्वयं को पड़ोसी सीताराम का रिश्तेदार बताया और उनका पता पूछा. मासूम को अपने साथ घर दिखाने की कहकर ले गया.
तब हुई घटना की जानकारी
देर रात जब मां ऊषा और दादा घर पहुंचे तो उन्होंने आशिंका के बारे में पूछा. लेकिन, उसका पता नहीं चला. वह खेत पर गए तो वहां भी नहीं थी. सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी टहरौली विवेक सिंह, एसपी सिटी राधेश्याम राय, थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने मुआयना कर परिजनों से बात की.
दिल्ली बेचने जा रहा था अधेड़
एसपी सिटी राधेश्याम ने बताया कि आरोपित अशोक कुमार उर्फ सोबी (58) निवासी रानीपुर देवरी सिंहपुरा का मासूम के पड़ोस में साढू रहता है. वह गांव खिल्लावारी गया था और बच्ची का अपहरण कर अपने साथ ले गया. वह उसे दिल्ली ले जा रहा था. आरोपित झांसी स्टेशन आ गया था. यहां रेलवे सुरक्षा बल और झांसी पुलिस के सहयोग से बालिका को बरामद कर लिया है.
झाँसी न्यूज़ डेस्क