Jhansi ‘गंभीरता से निपटाएं जनसमस्याएं’
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क तहसील सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें सबसे ज्यादा राजस्व व पुलिस की शिकायत दर्ज की गई। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शिकायतों के गंभीर निस्तारण के निर्देश दिये. इस दौरान कुल 159 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिसमें से 4 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 73, पुलिस, विकास विभाग की 14, बिजली विभाग की 8, नगर पंचायत की 2, आपूर्ति विभाग की 2 व अन्य विभागों की 24 शिकायतें दर्ज की गईं. इस दौरान जिलाधिकारी आलोक सिंह ने कहा कि वह शिकायतकर्ताओं की शिकायतों के निराकरण में गंभीरता दिखाएं और उनका संतोषजनक समाधान करें. पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने पुलिस से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए. इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनिल पांडेय, सीएमओ डॉ. अजय भाले, एडीएम नरेंद्र कुमार, एसडीएम अमित भारतीय, तहसीलदार राघवेंद्र शर्मा, एसडीओ बिजली अक्षय विश्वकर्मा, बीडीओ संदीप मिश्रा सहित सभी तहसील स्तर के अधिकारी, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
झाँसी न्यूज़ डेस्क