×

Jhansi  बस में ट्रक ने मारी टक्कर,10 घायल,पांच गंभीर, कानपुर से सवारियां लेकर झांसी जा रही उरई डिपो की बस हादसे का शिकार

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  कोतवाली मोंठ थाना क्षेत्रान्तर्गत झांसी-कानपुर एनएच पर बाईपास क्रॉस करते वक्त सवारियों से भरी उरई डिपो की रोडवेज बस में ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में चालक समेत 10 मुसाफिर गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं मौके पर भगदड़ मच गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पांच की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

 उरई डिपो की रोडवेज बस कानपुर से सवारियां लेकर निकली थी. दोपहर 2.30 बजे के करीब मोंठ बस स्टैंड पर हॉल्ट के बाद करीब 37 मुसाफिरों को लेकर वह झांसी के रवाना हुई. जैसे ही बलिया निवासी चालक नरेन्द्र प्रताप बेटा उदय नारायण हाईवे पर बाईपास क्रॉस करने लगा. तभी अचानक कानपुर की तरफ तेज से जा रहा ट्रक टक्कर मारता हुआ निकल गया. टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. सवारियां शीशे तोड़कर छलांग लगाने लगी. शोर सुनकर आसपास हड़कंप मच गया. आनन-फानन में राहगीर मदद को दौड़े. सूचना पर कोतवाली मोंठ में अतिरिक्त निरीक्षक कमल प्रताप सिंह, उप निरीक्षक अवधेश कुमार, संगीता कुमारी ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल का जायजा लिया. लोगों की मदद से घायल महेन्द्र सिंह पुत्र राम सिंह (25) निवासी गांव घुसिया थाना कोंच, ममता देवी (46) पत्नी श्याम किशोर निवासी आमगांव थाना पूंछ, बस चालक नरेन्द्र प्रताप निवासी बलिया, प्रियंका पत्नी महेंद्र सहित अन्य 10 लोगों को बाहर निकाला . जहां राजेन्द्र समेत अन्य की हालत नाजुक होने पर उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.

टक्कर मारता हुआ निकल गया ट्रक झांसी-कानपुर एनएच पर  दोपहर हुए हादसे ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए. चश्मदीदों की मानें तो हाईवे पर बस अपनी साइड जाने के लिए क्रॉस कर रही थी.

चीख-पुकार से दहला इलाका मोंठ बाईपास पर क्रॉसिंग के वक्त हुए हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. गनीमत रही कि अगली सीटों पर कम संख्या में मुसाफिर सवार थे.

 

 

झाँसी  न्यूज़ डेस्क

.