×

Jamshedpur 25 हजार तक रैंक वालों को सूबे के मेडिकल कॉलेजों में मिलेगा दाखिला

 

झारखण्ड न्यूज़ डेस्क,  नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट (नीट-यूजी) का रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी काउंसिलिंग शिड्यूल जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. इन सबके बीच झारखंड के छह सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए कटऑफ की गणना शुरू कर दी गई है. इन मेडिकल कॉलेजों में 85 सीटों पर झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइबी) की ओर से काउंसिलिंग की जाती है, जबकि 15 प्रतिशत सीटों पर केंद्रीय कोटा के तहत काउंसिलिंग होती है.
85 प्रतिशत सीटों की बात करें तो इस बार झारखंड के सरकारी कॉलेजों में 18 हजार तक रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को दाखिला मिल जाएगा, जबकि निजी मेडिकल कॉलेजों (टाटा मणिपाल) में यह रैंक 25 हजार तक जाएगा. विगत वर्षों के कटऑफ की बात करें तो उसके मुकाबले इस बार नीट क्वालीफाइंग कट ऑफ ऊपर जा सकता है. एडमिशन के लिए एमबीबीएस का कटऑफ 20 मार्क्स ऊपर जाने के आसार हैं. पिछले साल महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जमशेदपुर में जनरल कैटेगरी में नीट रैंक 10581 एवं नीट स्कोर 623 पर स्टेट कोटा से एडमिशन लिया गया था.

वहीं, एससी कैटेगरी में नीट रैंक 62683 व नीट स्कोर 531 पर दाखिला दिया गया था. इसी तरह, एसटी कैटेगरी में एमजीएम मेडिकल कॉलेज में नीट रैंक 81308 पर व नीट स्कोर 506 पर दाखिला दिया गया था.
झारखंड के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) रांची की बात करें तो यहां जनरल कैटेगरी में नीट रैंक 6666 व नीट स्कोर 636 पर एमबीबीएस में दाखिला लिया गया था. इसी तरह एससी कैटेगरी में 50240 नीट रैंक व 548 नीट स्कोर पर नामांकन लिया गया था. एसटी कैटेगरी में यहां 72295 नीट रैंकिंग व नीट स्कोर 518 पर दाखिला दिया गया था. इसी तरह पाटलीपुत्र मेडिकल कॉलेज धनबाद में जनरल कैटेगरी में 10804 नीट रैंक व 623 नीट स्कोर पर दाखिला लिया गया था.
जनरल कोटा में 40 तो एसटी में 26 प्रतिशत सीटें
मेडिकल कॉलेजों में विद्यार्थियों को उनकी श्रेणी के आधार पर भी सीट का लाभ मिलता है. राज्यस्तरीय मेडिकल काउंसिलिंग सत्र में विद्यार्थी को उनके यूजी नीट के ऑल इंडिया रैंक और स्टेट मेरिट लिस्ट के आधार पर सीट चिह्नित किए जाते हैं. मेडिकल कॉलेजों में राज्य कोटा के अंतर्गत कोटिवार सीटों का बंटवारा किया गया है. इसके तहत जेनरल कोटा के विद्यार्थियों के लिए राज्य स्तर की 40 प्रतिशत सीटें सुनिश्चित की गई हैं. इसके अलावा ईडब्ल्यूएस कोटा पर 10 फीसदी, एससी कोटा पर 10 प्रतिशत, एसटी कोटा पर 26 फीसदी, बीसी-1 पर 8 फीसदी और और बीसी 2 पर 6 प्रतिशत सीटें सुनिश्चित की जाती हैं.

जमशेदपुर न्यूज़ डेस्क !!!