×

Jamshedpur मॉर्निंग वॉक से लौट रही बुजुर्ग से चेन की छिनतई
 

 


झारखण्ड न्यूज़ डेस्क,  गोविंदपुर पटेल नगर की रहने वाली बुजुर्ग जीवाछी देवी (76) के गले से  बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली. सुबह 6.30 बजे वह मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं. लौटते समय बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया.
जीवाछी देवी की बहु ने बताया कि उनकी सास मॉर्निंग वॉक से लौट रही थी. इस दौरान पीछे से बाइक सवार बदमाश ने गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गया. भागने के दौरान बदमाश का मोबाइल फोन गिर गया. फोन गिरने के बाद जीवाछी देवी ने उसे आवाज भी लगाई कि अपना फोन ले जाइए और चेन वापस कर दीजिए.

पीछा करने पर भी नहीं पकड़ाया बदमाश घटना के समय पीछे से आ रहे दूसरे बाइक सवार ने जीवाछी देवी से घटना के बारे में पूछा और छिनतई करने वाले का पीछा किया, लेकिन तब तक वह फरार हो गया था. पुलिस ने चोर का फोन जब्त कर लिया.
पुलिस की मौजूदगी में ही श्याम नाम के व्यक्ति का फोन आया.
पति की अंतिम निशानी छीन कर ले गए जीवाछी देवी
जीवाछी देवी ने बताया कि उनके पति टाटा मोटर्स में काम करते थे. इस साल मार्च में उनका निधन हो गया. जिऊतिया के समय में उन्हें उनके पति ने सोने की चेन खरीदकर दी थी. उनके तीन बेटे हैं और तीनों के नाम की एक-एक जिऊतिया कड़ी चेन में लगी थी. यह उनके पति की अंतिम निशानी थी.

जमशेदपुर न्यूज़ डेस्क !!!