Jamshedpur केयू के प्रभारी रजिस्ट्रार बने डॉ. राजेंद्र भारती
झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, एबीएम कॉलेज में राजनीति शास्त्रत्त् के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजेंद्र भारती केयू के प्रभारी रजिस्ट्रार होंगे. राजभवन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. उन्हें 19 15 को पदभार ग्रहण करने को कहा गया है. उनका कार्यकाल छह महीने का होगा.
झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से इस बीच स्थायी रजिस्ट्रार की नियुक्ति की कर दी जाती है तो वे स्वत हट जाएंगे. कोल्हान विवि ने प्रभारी रजिस्ट्रार के लिए कुल तीन नाम राजभवन भेजे थे. इनमें को-ऑपरेटिव कॉलेज के शिक्षक व वीमेंस विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ. प्रभात कुमार सिंह, घाटशिला कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आरके चौधरी का नाम भी शामिल था. डॉ. राजेंद्र भारती के सीनियर होने की वजह से राजभवन ने उनके नाम पर मुहर लगाई है. विदित हो कि डॉ. राजेंद्र भारतीय कोल्हान विवि में सोशल साइंस के डीन और टीचर्स एसोसिएशन ऑफ कोल्हान विवि के अध्यक्ष हैं. केयू के रजिस्ट्रार अभी डॉ. जयंत शेखर हैं, जिनका कार्यकाल 18 15 को पूरा हो रहा है.
समस्याओं से पूरी तरह अवगत, हल करने का होगा प्रयास
प्रभारी कुलसचिव का पदभार संभालने वाले डॉ. राजेंद्र भारती का कहना है कि वे विश्वविद्यालय की समस्याओं से पूरी तरह से परचित हैं और उसके समाधान का अपने स्तर से हरसंभव प्रयास करेंगे. शिक्षकों के साथ कर्मचारियों के प्रमोशन के साथ उन्हें सातवें वेतन आयोग का लाभ दिलाने का प्रयत्न करेंगे. छात्रों की वैसी समस्या जो रूटीन से जुड़ी है, उसका तत्काल समाधान का प्रयास किया जाएगा. डॉ. भारती का कहना है कि हालांकि उन्हें यह पद कम समय के लिए मिला है और सीनेट या सिडिंकेट की बैठक न होने से नीतिगत फैसले नहीं लिये जा सकते हैं, फिर भी उनके स्तर से फाइलों को शीघ्र निपटाया जाएगा, ताकि काम प्रभावित न हो.
जमशेदपुर न्यूज़ डेस्क !!!