×

Jamshedpur मौसम बदला, तेज हवा ने बढ़ाई ठंड, अस्पतालों में सर्दी-खांसी के मरीज भी बढ़े
 

 

झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, लौहनगरी का मौसम बुधवार शाम अचानक बदल गया. तेज हवा चलने से दो दिनों में ठंड बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक,  न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री रहा.

हालांकि न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री रहने की पूर्वानुमान है. दिन में धूप रहने के कारण गर्मी का अहसास होता है. लेकिन सुबह और रात में ठंड लग रही है. नवंबर के अंतिम सप्ताह तक अभी मौसम इसी तरह रहेगा, लेकिन दिसंबर के पहले सप्ताह से ठंड बढ़ेगी.
अभी सुबह की शुरुआत हल्की धुंध से हो रही है, लेकिन धूप खिली होने के कारण ठंड का अहसास दिनभर नहीं होता है. हालांकि शाम होते ही ठंड लगने लग रही है.
मौसम बदलने से सर्दी-खांसी और फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ गई है. अस्पतालों की ओपीडी में सबसे ज्यादा इस शिकायत के साथ मरीज पहुंच रहे हैं. इनमें बच्चे और महिलाओं की संख्या ज्यादा है. इम्युनिटी कमजोर होने से बच्चों को तुरंत सर्दी-खांसी हो जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि गुनगुना पानी पीएं और बुजुर्गों की सेहत का ख्याल रखें. बुजुर्गों को सेहत बिगड़ने का खतरा ज्यादा रहता है.

जमशेदपुर न्यूज़ डेस्क !!!