नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों से करते थे लूट, वीडियो में देखें जयपुर पुलिस ने किया शातिर गैंग का खुलासा, ऐसे करते थे कांड
जयपुर पुलिस ने नौकरी दिलाने के बहाने युवक को बुलाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाली एक शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में गैंग के मुख्य सरगना उदय मेहरा सहित कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में जुलूस के रूप में घुमाकर पेश किया, जिससे आमजन में पुलिस की सख्ती का संदेश दिया जा सके।
पुलिस के अनुसार, इस मामले में पीड़ित परमेश पुत्र सीताराम ने 1 जनवरी को पुलिस थाना ब्रह्मपुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि करीब एक माह पहले उसने उदय मेहरा से जयपुर में नौकरी दिलवाने के लिए संपर्क किया था। उदय मेहरा ने उसे अच्छे काम का लालच देकर भरोसा दिलाया और जयपुर बुला लिया। रोजगार की तलाश में पीड़ित आरोपी की बातों में आ गया और जयपुर आकर ठहर गया।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 30 दिसंबर 2025 को शाम करीब 8 बजे उदय मेहरा उसे काम दिलाने के बहाने जलमहल की पाल पर ले गया। वहां पहले से ही उसके अन्य साथी मौजूद थे। सभी आरोपियों ने मिलकर पीड़ित को सुनसान जगह पर जंगल की ओर ले जाकर घेर लिया। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर रुपयों की मांग की। पीड़ित के अनुसार डर के कारण उसने अपने पास मौजूद नकदी और अन्य सामान आरोपियों को दे दिया।
वारदात के बाद आरोपी उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए। किसी तरह पीड़ित ने हिम्मत जुटाकर पुलिस थाना ब्रह्मपुरी पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी। मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने मुख्य आरोपी उदय मेहरा सहित छह आरोपियों की पहचान की।
पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे बेरोजगार युवकों को नौकरी का झांसा देकर जयपुर बुलाते थे और फिर सुनसान इलाकों में ले जाकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस को आशंका है कि यह गैंग पहले भी इस तरह की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।
फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गैंग में और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा अब तक कितनी घटनाओं को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नौकरी दिलाने के नाम पर किसी अनजान व्यक्ति के झांसे में न आएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।