×

Jaipur में पुलिस कमिश्नरेट में अस्थाई कन्ट्रोल रूम ‘जयहिन्द नियन्त्रण कक्ष’ स्थापित, हेल्पलाइन नंबर जारी किए

 

सीमा पर वर्तमान स्थिति को देखते हुए पुलिस आयुक्तालय जयपुर में पुलिस नियंत्रण कक्ष एवं अभय कमांड एवं नियंत्रण केन्द्र द्वारा जय हिन्द नियंत्रण कक्ष के नाम से अस्थायी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने इस संबंध में जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डॉ. रामेश्वर सिंह ने बताया कि आमजन आतंकवादी घटनाओं या अन्य सूचनाओं या अफवाहों से संबंधित सूचना इस हेल्पलाइन बेसिक नंबर 0141-2366683 तथा व्हाट्सएप नंबर 9530422612 पर कॉल, मैसेज, फोटो, वीडियो के माध्यम से भेज सकते हैं। यह कंट्रोल रूम पुलिस प्रशासन, अग्निशमन एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं के बीच 24*7 समन्वय स्थापित कर हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त कॉल पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।

उल्लेखनीय है कि मौजूदा हालातों में अफवाहों का बाजार गर्म है और सोशल मीडिया पर कई तरह के मैसेज आ रहे हैं।