जयपुर जिले में आज होगी छोटी चौपड़ के सीतारामजी की नगर परिक्रमा
Updated: Sep 4, 2024, 08:18 IST
जयपुर न्यूज़ डेस्क !!! नगर परिक्रमा बुधवार को छोटी चौपड़ स्थित सीतारामजी मंदिर से शुरू होगी। परिक्रमा सुबह 7 बजे बड़ी चौपड़ सांगानेरी गेट, एमआई रोड पांच बत्ती, न्यू कॉलोनी पुराना दरबार स्कूल से शुरू होकर संसार चंद्र रोड में प्रवेश कर माधो बिहारी मंदिर पहुंचेगी।
राम लक्ष्मण आश्रम घाटगेट से आगरा रोड स्थित जानकी बल्लभजी मंदिर से सिसौदिया रानी का बाग, घाट की गुणी होते हुए विभिन्न मार्गों से सांगानेरी गेट पहुंचेगी। यहां से शाम 7 बजे यह जुलूस में बदल जाएगा जो परकोटे के मुख्य बाजारों से होते हुए छोटी चौपड़ स्थित सीतारामजी मंदिर पहुंचकर विश्राम करेगा।