Jaipur के बगरू में नकाबपोश बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप पर डाका डाला, गोलियां चलाकर बाइक से फरार हुए बदमाश
जयपुर के बगरू में कल शाम एक ज्वैलरी की दुकान पर बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। बगरू थाना क्षेत्र स्थित एक ज्वैलरी शॉप में तीन हथियारबंद बदमाश शीशे तोड़कर घुस गए। इसके बाद उन्होंने दुकान के अंदर बैठे लोगों को बंदूकों से धमकाया और लोगों में भय का माहौल बनाने के लिए रुक-रुक कर फायरिंग करते रहे। करीब 2 मिनट तक चली इस वारदात में नकाबपोश बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में रखा सारा सामान लूट लिया और फिर फायरिंग करते हुए बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
यह घटना बगरू थाना क्षेत्र के जुगल बाजार में एक आभूषण की दुकान पर घटी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी भी की गई। लूट का शिकार हुए ज्वेलर मनमोहन बागड़ा ने बताया कि मैं अपनी दुकान रत्नेश्वरी ज्वेलर्स पर ग्राहकों को आभूषण दिखाने में व्यस्त था, तभी अचानक शाम करीब 6:54 बजे धमाका हुआ और दुकान का शीशा टूट गया। इसके बाद तीन नकाबपोश बदमाश दुकान में घुस आए, जिनके हाथ में पिस्तौल भी थी।
करीब 2 मिनट तक तीनों बदमाश दुकान से जेवर बैग में भरते रहे और भागते समय पीछा करने पर जान से मारने की धमकी भी दे गए।
सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान की जा रही है। एसीपी बगरू हेमेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और डीएसटी व एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। हालाँकि, इस मामले की सावधानीपूर्वक जांच की जा रही है।