×

Jaipur गलत खून चढ़ाने से मौत के मामले में कार्रवाई:विरोध में रेजिडेंट्स की हड़ताल
 

 

राजस्थान न्यूज डेस्क,  ट्रॉमा सेंटर में गलत ग्रुप का ब्लड चढ़ाने के मामले में की गई कार्रवाई की विरोध में रेजिडेंट्स की हड़ताल (दो घंटे) से अस्पताल प्रशासन और मरीज परेशान होते रहे। मामले में ना मेडिकल कॉलेज ने कोई ठोस कदम उठाया है और ना ही सरकार ने किसी तरह की कार्रवाई की है। यदि हड़ताल सोमवार को भी जारी रहती है तो मरीजों के रूटीन ऑपरेशन टाले जाने तय है।

वहीं रेजिडेंट्स की ओर से की जा रही हड़ताल के विरोध में उतरे सामाजिक संगठनों ने रविवार को नाराजगी जताते हुए एसएमएस में प्रदर्शन किया। अवकाश होने के कारण अस्पतालों की ओपीडी महज दो घंटे की ही थी तो इस समय मरीजों की संख्या अधिक रही। लेकिन ओपीडी और वार्डों में रेजिडेंट्स के नहीं होने की वजह से सीनियर डॉक्टर्स ने ही कमान संभाली।

वार्डों में मरीजों को देखने के लिए कोई नहीं था। स्थिति यह रही कि कई वार्डों में तो सीनियर डॉक्टर भी नहीं पहुंच सके। ना केवल एसएमएस बल्कि जेके लोन, महिला, गणगौरी, कांवटिया जैसे अस्पतालों में भी वार्डों में नर्सिंग स्टाफ ने ही मरीजों की सार-संभाल की। इधर, रेजिडेंट्स की हड़ताल के चलते एसएमएस प्रशासन ने सभी डॉक्टर्स और स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और उन लोगों के भी अवकाश निरस्त कर दिए हैं जिन्हे पूर्व अवकाश दिए गए थे। हालांकि इमरजेंसी और मेडिकल लीव केस में राहत दी गई है।


जयपुर न्यूज डेस्क!!!