×

Jaipur   एमएफ हुसैन ने कला को समाज में मान्यता दिलाई : प्रयाग शुक्ल

 

राजस्थान न्यूज़ डेस्क  राजस्थान ललित कला अकादमी में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत आयोजित दो दिवसीय कला संवाद कार्यक्रम के दूसरे दिन "स्वतंत्रता के बाद का भारतीय कला परिदृश्य'' विषय पर व्याख्यान हुआ। इसमें कला समीक्षक और चित्रकार प्रयाग शुक्ल ने आज़ादी के बाद की भारतीय कला के परिदृश्य के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि कला कलाकृतियों के माध्यम से प्रकट होती है। अगर हमें आजादी नहीं मिलती तो हमें मिनिएचर पेंटिंग्स देखने का अवसर भी नहीं मिलता।


चित्रकार एमएफ हुसैन का ज़िक्र करते हुए कहा कि आजादी के बाद अगर हुसैन प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट ग्रुप नहीं बनाते और कला पर इतना काम नहीं करते तो समाज में कला को उतनी मान्यता नहीं मिल पाती। हुसैन ने कैनवास को आगे बढ़ाया जिससे समाज में कला को मान्यता मिली है। साथ ही प्रयाग शुक्ल की बनाई 50 पेंटिंग्स अकादमी में प्रदर्शित की गईं जिसका उद्घाटन लेखक नंदकिशोर आचार्य ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कलाकार विद्यासागर उपाध्याय ने कहा कि भारतीय कला का परिदृश्य बहुत बड़ा है। अकादमी परिवार ने राजेश व्यास और प्रयाग शुक्ल का आभार व्यक्त किया।

जयपुर न्यूज़ डेस्क