जयपुर जिले में हुआ बड़ा हादसा, ट्रेलर ने पिकअप को पीछे से मारी टक्कर, पलटने से चार लोग घायल
Updated: Sep 5, 2024, 08:07 IST
जयपुर न्यूज़ डेस्क !!! ट्रेलर की टक्कर से पलटी पिकअप और बिखरा सामान। भास्कर न्यूज | पादूकलां के पास डोडियाना में भैरूंदा रोड पर मीरा दातार के पास एक ट्रेलर ने पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे पिकअप असंतुलित होकर पलट गई। पिकअप में चार लोग सवार थे। राहगीरों की मदद से 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। घटना की सूचना जैसे ही थाने को मिली, पडुकल थाने के हेड कांस्टेबल चरण सिंह मौके पर पहुंचे.
जहां 108 एम्बुलेंस चालक उम्मेद राम कस्वा ईएसटी देवीदास वैष्णव ने घायलों को 108 की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थानवल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन को अजमेर रैफर कर दिया। ईएमटी देवीदास वैष्णव ने बताया कि पिकअप में चार लोग सवार थे। चारों भैरूंदा में भजन संध्या में जा रहे थे। भजन गायक कलाकार व ढोलक मास्टर घायल उगराराम मेहरा (55), भूराराम उमर (45) नेमीचंद (47) हस्तीमल (52) के हाथ व बांह में चोट आई है।