एसएमएस अस्पताल में लगी आग, मचा हड़कंप, रोके गए मरीजों के ऑपरेशन, चिकित्सा शिक्षा सचिव पहुंचे मौके पर
Jun 14, 2025, 14:00 IST
जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल के इमरजेंसी ऑपरेशन थियेटर में बुधवार को अचानक आग लग गई। यह हादसा उस समय हुआ जब स्वास्थ्य सचिव अस्पताल का दौरा कर रहे थे। आग लगते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया और इमरजेंसी ओटी धुएं से भर गई। हालात को समझते हुए मरीजों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। घटना के बाद कुछ देर के लिए इमरजेंसी सेवाएं बाधित रहीं, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस हादसे के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव ने तुरंत पूरी रिपोर्ट तलब की है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।