×

फ्री इलाज योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा! राजस्थान सरकार ने तीन डॉक्टरों को किया निलंबित, जानिए क्या है पूरा घोटाला 

 

राज्य सरकार ने राजस्थान सरकारी स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस) में फर्जीवाड़ा कर सरकारी धन का दुरुपयोग करने के आरोप में तीन चिकित्सकों को सरकारी सेवा से निलंबित कर दिया है। इनमें एसएमएस अस्पताल जयपुर में कार्यरत वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार जैन, जिला अस्पताल श्रीगंगानगर के वरिष्ठ विशेषज्ञ (मेडिसिन) डॉ. केसर सिंह कामरा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीबीरानी खैरथल तिजारा में तैनात चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीषा शामिल हैं। कार्मिक विभाग ने तीनों के निलंबन आदेश जारी किए हैं।

इन सभी पर योजना के तहत सरकारी धन का दुरुपयोग करने का आरोप है। निलंबन अवधि में डॉ. मनोज जैन व डॉ. मनीषा का मुख्यालय निदेशक जनस्वास्थ्य तथा डॉ. केसर सिंह प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रहेंगे। गौरतलब है कि इस योजना में हुए फर्जीवाड़े की जांच के लिए वित्त विभाग की ओर से विशेष आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेल काम कर रही है। राजस्थान पत्रिका ने सबसे पहले 30 मार्च को इसके फर्जीवाड़े का खुलासा करना शुरू किया था।

निजी क्लीनिक से बनवाई आउटडोर पर्चियां
वित्त विभाग की जांच में सामने आया है कि एक सरकारी चिकित्सक ने अपने निजी क्लीनिक से 500 आउटडोर पर्चियां बनवाईं। उसने दो मेडिकल स्टोर से करोड़ों रुपए के फर्जी बिल बनाकर उन पर लिखी दवाओं का भुगतान कर दिया। जांच में पता चला कि आउटडोर की पर्ची पर बिना किसी मेडिकल हिस्ट्री, बीमारी के लक्षण और बिना किसी जांच के दवा लिखी गई थी। पर्चियों पर भी एडिटिंग की गई थी। इसी तरह, एक जैसे नाम और सिर्फ मात्रा में अंतर करके भी एडिट किया गया था।