जयपुर में 78वें सेना दिवस परेड का भव्य आयोजन, दुनिया ने देखी भारत की ताकत; देखें तस्वीरें
आज पूरे देश में 78वां आर्मी डे जोश के साथ मनाया जा रहा है। इस ऐतिहासिक मौके को यादगार बनाने के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर में नेशनल लेवल की आर्मी डे परेड हुई। पिंक सिटी के महल रोड पर हुई इस परेड ने पूरे देश का ध्यान खींचा।
आर्मी चीफ ने दिया दमदार मैसेज
आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने परेड की सलामी ली। उन्होंने कहा कि बदलती दुनिया के हिसाब से इंडियन आर्मी अपना इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत कर रही है। आर्मी अब इन्फॉर्मेशन वॉरफेयर में अपने दुश्मनों से आगे है और हर चुनौती का डटकर जवाब दे रही है।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में 78वें आर्मी डे की नेशनल परेड हुई।
वीरता और बलिदान की एक झलक
इस साल परेड की थीम वीरता और बलिदान की परंपरा थी। टैंक, मिसाइल और सैनिक जयपुर की सड़कों पर मार्च करते दिखे। आसमान में हेलीकॉप्टर की गर्जना ने जोश और बढ़ा दिया।
टॉरनेडो ने बढ़ाया रोमांच
आर्मी के टॉरनेडो दस्ते ने अपने हैरतअंगेज कारनामों से रोंगटे खड़े कर दिए। पूरी दुनिया ने पिंक सिटी से भारतीय सेना की ताकत और टेक्नोलॉजी का अद्भुत प्रदर्शन देखा।