Indore सब जूनियर मिनी रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता 31 मार्च से
Mar 30, 2024, 17:00 IST
मध्यप्रदेश न्यूज़ डेस्क,इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन के तहत एरेना बैडमिंटन क्लब और इंदौर बैडमिंटन एकेडमी के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित पहली एरेना-आईबीए ट्राफी इंदौर जिला सब जूनियर और मिनी रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा 31 मार्च से 3 अप्रैल तक होगी। इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन सचिव आर.पी. सिंह नैयर ने बताया कि स्पर्धा में 15, 13, 11और 9 वर्ष के बालक और बालिका वर्ग के एकल और युगल मुकाबले होंगे।
मुकाबले 31 मार्च को सुबह 10 बजे से एरेना-आईबीए बैडमिंटन क्लब (एरेना-2) स्कीम नंबर 54 विजय नगर के तीन कोर्ट पर होंगे। राष्ट्रीय बैडमिंटन रैफरी धर्मेश यशलहा स्पर्धा के मुख्य निर्णायक होंगे। प्रविष्टियां 30 मार्च शाम 5 बजे तक दी जा सकती हैं। स्पर्धा सचिव सत्येंद्र होल्कर ने बताया कि इस क्लब में पहली बार बैडमिंटन स्पर्धा हो रही है।
इंदौर न्यूज़ डेस्क !!!