Indore जरा इधर भी देखिए साहब...न सड़क बनी न सफाई हो पा रही, खराब रोड के कारण जलभराव की समस्या, आवारा कुत्तों का भी आतंक
मध्यप्रदेश न्यूज़ डेस्क, स्मार्ट सिटी बनने जा रहे शहर की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान हो रही है. मुख्य सड़क चमकाने वाला निगम कॉलोनियों पर ध्यान नहीं दे रहा है. इन कॉलोनियो में न तो सफाई हो रही है और न ही यहां की सड़कें बन सकीं हैं. घर-घर जल पहुंचाने के नाम पर निगम ने हर घर के सामने गड्ढे कर दिए और उन्हें ठीक भी नहीं किया गया.
वार्ड 81 के धनश्री नगर में भी जनता मुलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रही है. यहां न तो सड़क बनी है न ही सफाई समय पर होती है. रहवासियों का कहना है कि कचरा लेने के लिए निगम की गाड़ी तो रोज आती है, लेकिन सफाई के लिए कोई नहीं आता. सड़क पर भी जगह-जगह गड्ढे हैं. इनको ठीक करवाने के लिए कई बार शिकायतें की गई, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. अभी तो गर्मी है इसलिए पानी नहीं है, लेकिन बारिश में जलभराव होता है. इस कारण बहुत दिक्कत होती है. सड़क पर से गुजरना मुश्किल हो जाता है.
हमारी कॉलोनी में कचरा लेने के लिए निगम की गाड़ी रोज समय पर आती है. समस्या साफ-सफाई की है. यहां सफाई के लिए कोई स्वीपर नहीं आता, जिस कारण कचरे का ढेर लग जाता है. कई बार गंदगी के कारण हमको ही सफाई करनी पड़ती है.
मीनाक्षी जोशी, रहवासी
कॉलोनी के सामने खुला मैदान है, जहां बच्चे खेलते रहते हैं. यहां आवारा कुत्तों का बहुत आतंक है. रोज शाम को यहां 15 से 20 कुत्ते इकट्ठे हो जाते हैं. रातभर इनकी आवाज से नींद भी नहीं आती है. मैदान में खेल रहे बच्चों को लेकर डर भी लगा रहता है.
सीमा राठौर, रहवासी
करीब एक साल पहले नर्मदा लाइन डालने के बाद हर घर में नल कनेक्शन देने के लिए निगम ने जगह-जगह से रोड खोद दिया था. नल कनेक्शन देने के बाद गड्ढे तो भर दिए, लेकिन सड़क ठीक नहीं की गई. इसी कारण से पूरे क्षेत्र की सड़क खुदी पड़ी है.
नंदिनी उपाध्याय, रहवासी
क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट भी एक समस्या है. निगम ने अंधेरा दूर करने के लिए बिजली के पोल लगाकर उन पर स्ट्रीट लाइट भी लगाई है, लेकिन ये आएदिन बंद हो जाती है. तीन-चार बार शिकायत करने के बाद कोई ठीक करने आता है, तब तक यहां अंधेरा ही पसरा रहता है.
इंदौर न्यूज़ डेस्क !!!