×

Indore फिल्म '3 अक्टूबर' समाज के लिए एक आईने का काम करेगी
 

 

मध्यप्रदेश न्यूज़ डेस्क,5 अप्रैल को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘3rd OCTOBER’ की एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल और कांची सिंह शुक्रवार को प्रमोशन के लिए इंदौर आए। इस मौके पर स्नेहा ने कहा कि मोलेस्टेशन जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बनी यह फिल्म समाज के कई पहलुओं को दर्शाती है। फिल्म मोलेस्टेशन (छेड़छाड़) और रेप के फर्क को बताती है। हमारा समाज रेप जैसे मुद्दो की बात तो गंभीरता से लेती है मगर छेड़छाड़ को अनदेखा कर देती है।

फिल्म ‘3rd OCTOBER' के जरिए रेप, छेड़छाड़, लैंगिक समानता और झूठा केस, जैसे कई मुद्दों को दिखाने की कोशिश की गई है। लेखक और निर्देशक विनीत झा द्वारा निर्देशित फिल्म को रोहित शर्मा ने प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म में हितेन तेजवानी, मोइन खान, कांची सिंह और मानिनी मिश्रा ने भी अहम भूमिका निभाई है।


इंदौर न्यूज़ डेस्क !!!