पंचायत चुनाव के दौरान अवैध महुआ शराब के निर्माण पर नकेल कसने आबकारी विभाग ने कार्रवाई तेज
आबकारी विभाग ने पंचायत चुनाव के दौरान महुआ शराब के अवैध उत्पादन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। सहायक आयुक्त आबकारी नवनीत तिवारी के निर्देश पर आबकारी टीम ने बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम पासीद और बोदरी थाना क्षेत्र के चकरभाठा में दबिश दी। एडीआईओ को सूचना मिली थी कि इन स्थानों पर अवैध शराब बनाई जा रही है। इस कार्यवाही में कुल दो मामले दर्ज किये गये। विभाग ने 54 बल्क लीटर महुआ शराब और 750 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया।
टीम ने तिजराम पिता देवचंद्र साहू निवासी पासीद से 9 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की। इसके अलावा अनाधिकृत हालत में 45 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया। साथ ही नहर के किनारे प्लास्टिक के कंटेनर में रखे 750 किलोग्राम महुआ लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। विभाग ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी छवि पटेल, प्रधान आरक्षक अनिल पांडे और राहुल दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।