Hisar युवक की हत्या कर शव जंगल में फेंका, ब्लाइंड मर्डर का साइंटिफिक तरीके से होती है जांच
हरियाणा न्यूज़ डेस्क, युवक की हत्या कर शव अरावली के जंगल में फेंक दिया गया. पुलिस ने शव बरामद किया. अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सूरजकुंड थाना प्रभारी बलराज ने बताया कि सुबह करीब दस बजे सूचना मिली कि सूरजकुंड-बड़खल रोड से सटे एक फार्म हाउस के नजदीक जंगल में शव पड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव के पास से कोई ऐसी चीज नहीं मिली, जिससे उसकी पहचान हो सके. शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है. साथ ही उसकी पहचान की जा रही है. पुलिस के अनुसार युवक के शरीर पर चोट के कई निशान हैं. ऐसे में प्रथम दृष्टया उसकी हत्या की आशंका है. पुलिस के अनुसार सूरजकुंड रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है. शहर के कई मुख्य चौरहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. उनके फुटेज में देखा जा रहा है कि युवक कहां से गुजरा है.
जानकार का मानना है कि पुलिस किसी भी ब्लाइंड मर्डर की जांच साइंटिफिक तरीके से करती है. पुलिस की कोशिश रहती है कि ब्लाइंर मर्डर मामले में मिले शव का पोस्टमार्टम अनुभवी डॉक्टर से कराई जाए. पुलिस की जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी निर्भर रहता है. रिपोर्ट में मौत की पुष्टि के बाद पुलिस की जांच उस दिशा में जाती है.
24 नवंबर को मिला था सिर कटा शव
24 नवंबर-2022 को अरावली के जंगल में पुलिस को सूटकेस में बंद एक सिर कटा शव मिला था. पोस्मार्टम के बाद पता चला कि वह किसी युवक का है. करीब तीन महीने बाद भी पुलिस शव की पहचान नहीं कर सकी. पुलिस का कहना है कि इसमें मामले की जांच की जा रही है.
हिसार न्यूज़ डेस्क !!!