×

Haridwar विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक, उपचुनाव दस जुलाई को

 

हरिद्वार न्यूज डेस्क।।  जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मंगलौर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की। उपचुनाव में 119930 मतदाता भाग लेंगे. आचार संहिता लागू होने के साथ ही विधानसभा क्षेत्रों में लगे राजनीतिक दलों के बोर्ड, होर्डिंग और बैनर हटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी. राजनीतिक दलों से बातचीत की गयी और चुनाव संबंधी जानकारी दी गयी. उनके सुझाव भी लिये गये.

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन विधानसभा उपचुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि दिवंगत विधायक सरबत करीम अंसारी के निधन से रिक्त हुई सीट पर मतदान होने जा रहा है. कहा कि नामांकन 14 जून से 21 जून तक किया जा सकता है. नामांकन पत्रों की जांच 24 जून को होगी और 26 जून को नामांकन वापस लिये जायेंगे. 10 जुलाई को वोटिंग होगी.

13 जुलाई को वोटों की गिनती के बाद चुनाव नतीजे घोषित किये जायेंगे.
कहा कि मंगलौर यूपी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही संपूर्ण मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी, जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी अरुणेश पैन्यूली, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी देवेन्द्र अधिकारी, राजीव गर्ग, बीएसपी तुलसीराम मौर्य, धर्मराज, अनिल चौधरी, सुरेश राठौर मौजूद रहे। आदि उपस्थित थे। आदि उपस्थित थे।

ये हैं मतदान केंद्रों और मतदाताओं की स्थिति
- मैंगलोर विधानसभा क्षेत्र में कुल 132 मतदान केंद्र और 64 मतदान केंद्र हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 119930 है. जिसमें पुरुष मतदाता 63287, महिला मतदाता 56616 और थर्ड जेंडर 26 हैं. सर्विस वोटरों की संख्या 255 है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 243, महिला 12 एवं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 992 है. 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 933 है.

ये रहा मतदान प्रतिशत
- 2022 में मैंगलोर विधानसभा चुनाव के दौरान वोटिंग प्रतिशत 75.75 रहा. जिसमें पुरूषों का मतदान प्रतिशत 77.57, महिलाओं का 73.74 तथा तृतीय लिंग का मतदान प्रतिशत 14.29 रहा। पिछले लोकसभा चुनाव में पुरुषों का मतदान प्रतिशत 67.45, महिलाओं का 60.36 और थर्ड जेंडर का मतदान प्रतिशत 30.77 था. कुल मतदान प्रतिशत 64.09 दर्ज किया गया.

उत्तराखंड न्यूज डेस्क।।