×

Gurgaon मच्छरों का लार्वा मिलने पर 76 लोगों को नोटिस
 

 

हरियाणा न्यूज़ डेस्क, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए चल रही लार्वा रोधी गतिविधियों के तहत शुक्रवार को 26 हजार 667 स्थानों पर जांच की। इस दौरे के दौरान टीम को 138 जगहों पर मच्छरों के लार्वा मिले। इन जगहों पर दवाओं का छिड़काव किया गया। साथी लार्वा मिलने पर 76 नोटिस भी जारी किए गए। अब तक 2067 नोटिस जारी किए जा चुके हैं। जिले में रैपिड फीवर का सर्वे शुक्रवार को भी जारी रहा। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर बुखार के मरीजों की पहचान करने पहुंचे।

जिले में शुक्रवार को बुखार के 671 मरीज मिले। एक अगस्त से शुरू हुए इस सर्वे के तहत अब तक 3312 बुखार के मरीजों की पहचान की जा चुकी है। राहत की बात यह है कि जिले में इस सीजन में अब तक डेंगू और मलेरिया का एक भी मरीज नहीं मिला है।

गुडगाँव न्यूज़ डेस्क !!!