×

Gorakhpur खनन की ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर युवक की मौत, थाने पर किया प्रदर्शन

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  चौरीचौरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर के अलाउद्दीन टोला में मिट्टी खनन की ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई. सूचना पर परिजनों के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने सीएचसी पर हंगामा किया और फिर थाना गेट पर पहुंच गए. ऑटो में रखे शव को वहीं रोककर लोगों ने रास्ता जाम कर दिया और अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई की मांग करने लगे. इस दौरान करीब दो घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा. सीओ व प्रशासनिक अफसरों के समझाने पर दो घंटे बाद लोगों माने और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मणपुर गांव निवासी रामपाल प्रजापति (42) पुत्र नंदलाल  रात में मिट्टी खनन करने वालों के बुलाने पर जा रहे थे. रास्ते में वह खनन की मिट्टी लदी ट्रॉली से कुचलकर उनकी मौत हो गई. खनन के आरोपी रामपाल को लेकर सीएचसी गए, लेकिन डॉक्टर द्वारा मौत की पुष्टि किए जाने के बाद खनन करने वाले शव छोड़कर फरार हो गए.  सुबह आठ बजे के करीब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो वे गांव वालों के साथ सीएचसी पहुंचकर हंगामा करने लगे.

उधर, पुलिस शव को ऑटो में रखकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही थी. जिसे देख परिजन समेत ग्रामीण नाराज हो गए और हंगामा करने लगे. किसी तरह से पुलिस ने समझाकर उन्हें शांत कराया और शव को ऑटो से रवाना किया. लेकिन, ग्रामीण और परिजनों ने शव रखे ऑटो को थाना गेट के सामने रोक लिया और सड़क जाम कर दिया. ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक और लोडर मालिक पर कार्रवाई की मांग करने लगे. आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन की सह पर माफिया खनन कर रहे हैं. सीओ ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया.

खनन माफिया पर पति को घर से बुलाकर ले जाने का आरोप मृतक रामपाल की पत्नी अशर्फी देवी ने एक खनन माफिया पर पति को घर से बुलाकर ले जाने का आरोप लगाया. कहा कि उसके पति रात में ही घायल हो गए थे. लेकिन उन्हें सूचना नहीं दी गई. सुबह पति के मोबाइल पर फोन मिलाने पर जब नहीं उठा तो उसने दूसरे को फोन कर पता किया. इसी बीच उसके घर पहुंचे एक व्यक्ति ने ससुर को जानकारी दी. इसके बाद सुबह आठ बजे वह लोग सीएचसी पहुंचे थे.

 

 

गोरखपुर न्यूज़ डेस्क