Gorakhpur अविवादित वरासत मामले समय से निस्तारित करें
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क राजस्व परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार ने बिना कारण के वरासत के मामले निरस्त करने पर जमकर नाराजगी जताई. कहा कि किसी भी मामले को निरस्त करते समय स्पष्ट कारण लिखें.
उन्होंने कहा कि राजस्व वादों का निस्तारण अनुशासन में करें. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. शिकायत मुझ तक पहुंची तो जिम्मेदारी तय होगी. उन्होंने अविवादित वरासत के मामलों को समय से निस्तारित करने का निर्देश दिया. पैमाइश, नामांतरण के मामलों का निस्तारण भी जल्द से जल्द करें. कोर्ट में केस सुनने के पहले मजिस्ट्रेट तैयारी कर लें ताकि उसके निस्तारण में असुविधा न हो. कुछ कर्मियों को मंच के पास बुलाकर इसका कारण भी पूछा. कहा कि पहली बार है इसलिए चेतावनी दी जा रही है. अगली बार गलती क्षम्य नहीं होगी.
दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए राजस्व परिषद के अध्यक्ष एनेक्सी भवन सभागार में दोपहर बाद 330 बजे से गोरखपुर मंडल के राजस्व कोर्टों में लंबित वादों की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नामांतरण के मामलों में भी टालने वाले कारण न लगाए जाएं. उन्होंने कहा कि वरासत के मामले में मौके पर जाकर पड़ताल करें. सभी एसडीएम, तहसीलदार अपनी लॉगिन खुद चेक करें.
अध्यक्ष ने कमिश्नर व जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे स्वयं मामलों की निगरानी करें. कार्यालय जाने से पहले सभी अधिकारी सुबह अपना लॉगिन खोलकर फाइल जरूर देखें.
उन्होंने अविवादित वरासत, विवादित वरासत, पैमाइश, नामांतरण आदि वादों की स्थिति जांची. उन्होंने के कहा कि सभी अधिकारी जब अपने स्तर पर मामलों की निगरानी करेंगे तो अधीनस्थ कर्मियों को बता सकेंगे. उन्होंने कहा कि समय सीमा पूरी कर चुके वादों का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए. निस्तारण के बाद आदेश को आनलाइन अपलोड करें.
खतौनी का काम जल्द पूरा करें अनिल कुमार
अध्यक्ष ने कहा कि समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) के मामलों का समय से निस्तारण किया जाए. रियल टाइम खतौनी का काम जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए. राजस्व परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि कोई भी समस्या व्यक्ति के जीवन से संबंधित होती है. समस्या के समाधान पर ही उसका जीवन निर्भर होता है. इसलिए सभी वादों के निस्तारण में बेहतर परिणाम देने का प्रयास करें.
राजस्व वादों की स्थिति के बारे में दी जानकारी
कमिश्नर अनिल ढींगरा ने मंडल में राजस्व वादों की स्थिति के बारे में जानकारी दी. इस दौरान बस्ती के कमिश्नर अखिलेश सिंह, गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, डीएम बस्ती रवीश गुप्ता, डीएम देवरिया दिव्या मित्तल, डीएम महराजगंज अनुनय झा, कुशीनगर के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, मंडल के सभी जिलों के एडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार मौजूद रहे.
गोरखपुर न्यूज़ डेस्क