×

Gorakhpur टैक्सी चालक का शव फंदे पर लटका मिला

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  वसुंधरा सेक्टर 15 में रहने वाला टैक्सी चालक का शव पंखे से लटका मिला. इंदिरापुरम स्थित सेक्टर 15 वसुन्धरा मे रहने वाले पंकज सिन्हा पुत्र रामप्रकाश सिन्हा टैक्सी चलाता था और यहां मकान में मां, दो बहन-बहनोई व दो छोटे भाईयों के अलावा पत्नी व तीन बच्चों के साथ रहता था. परिजनों ने पुलिस को बताया कि देर रात वह टैक्सी चलाकर आया दूसरी मंजिल पर बने कमरे में चला गया. सुबह कमरे से बाहर नहीं निकलने पर परिजनों ने उसके कमरे में जाकर देखा तो वह बिजली के पंखे से चादर से फांसी लटका हुआ हुआ था.

मोबाइल हैक कर 66 हजार रुपये उड़ाए

लाजपतनगर में रहने वाली युवती का मोबाइल हैक कर साइबर ठगों ने युवती के खाते से 66 हजार रुपये निकाल लिए. जीडीए मार्केट लाजपतनगर निवासी अमरीता सिंह ने बताया कि उसने मां को यूपीआई से पैसे भेजे थे, लेकिन पैसे उनके खाते में नहीं पहुंचे. छानबीन करने पर पता चला कि किसी ने उसके मोबाइल फोन को हैक किया हुआ था, जिसके चलते कई बार में भेजे गए 65 960 रुपये साइबर ठगों ने अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए.

कार की टक्कर से ऑटो चालक घायल

वेव सिटी थाना क्षेत्र में बम्हेटा के सामने कार ने ऑटो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. अनियंत्रित कार और ऑटो डिवाइडर से टकरा गए. जिसमें ऑटो चालक अतीक फंस गए, जबकि कार चालक मौके पर कार छोड़कर भाग गया. आसपास के लोगों ने ऑटो चालक को मुश्किल से निकला.

एसीपी वेव सिटी पूनम मिश्रा ने बताया कि ऑटो चालक अतीक मसूरी का रहने वाला है. उसे एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी की तलाश की जा रही है.

 

 

गोरखपुर न्यूज़ डेस्क