Gorakhpur बाइकर्स गैंग के छह तो यातायात में बाधक बने 143 वाहन सीज
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क शहर की सड़कों पर स्टंट करने वाले गिरोह के छह वाहनों के साथ ही यातायात में बाधक बनी 143 गाड़ियों को सीज कर दिया गया. पिछले एक हफ्ते से पुलिस की कार्रवाई जारी है.
दरअसल, नौकायन के पास एक युवक की स्टंट के चक्कर में ही जान चली गई थी, इसके बाद ही पुलिस भी एक्शन में आई और कार्रवाई को तेज कर दी है. भी चेकिंग कर कार्रवाई की गई.
पुलिस के मुताबिक, विशेष अभियान चलाकर यातायात सुरक्षा के दृष्टिगत शहर क्षेत्र के संवेदनशील स्थलों पर बैरियर लगाते हुए कुल 143 वाहनों को सीज किया गया है. कुल 6455 वाहनों का एमवी एक्ट के तहत चालान करते 4 लाख 24 हजार 500 रूपये शमन शुल्क वसूला गया है. पुलिस ने इसी अभियान के तहत सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, इस्टाग्राम, यूट्यूब व अन्य माध्यमों पर रील बनाकर अपलोड करने वाले तथा बाइक से स्टंट करने वाले बाइकर्स गैंग की पहचान करते हुए नियमानुसार 06 वाहनों को सीज किया है. एसएसपी ने बताया कि वाहन चेकिंग के साथ-साथ वाहनों में मोडिफाइड साइलेन्सर लगाने वाले दुकानों की भी चेकिंग की गई. शहर में ऐसे सभी दुकानों की क्रमवार चेकिंग की जा रही है और उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
शहर क्षेत्र में आने वाले प्रमुख चौराहों पर शाम 6 बजे भीड़ बढ़ जाती है, जिसके दृष्टिगत चेकिंग करते हुए कार्रवाई की है. लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है, ताकि यातायात नियमों का पालन करके खुद की व दूसरों की जिंदगी को नुकसान न पहुंचाएं.
-डॉ. गौरव ग्रोवर, एसएसपी
गोरखपुर न्यूज़ डेस्क