×

Gorakhpur दवा का रिएक्शन नहीं, मौसमी बुखार ने किया परेशान

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   सरदारनगर के बसडिला में फाइलेरिया की दवा खाने के बाद से छह महिलाओं के बीमार होने के दावे को स्वास्थ्य विभाग ने खारिज कर दिया. सीएमओ ने साफ किया कि सीजनल फीवर और संक्रमण की वजह से महिलाएं बीमार हुईं. उनके बीमारी की वजह फाइलेरिया की दवा नहीं है. महिलाओं ने दो दिन पहले दवा का सेवन किया था. इसकी रिपोर्ट भी शासन को भेजी जा रही है.

दरअसल, फाइलेरिया की दवा खाने के बाद 6 महिलाओं व एक मासूम की तबीयत बिगड़ गई. सभी महिलाओं ने 16  को दवा का सेवन किया. 18  को उनकी तबीयत काफी खराब हो गई. 21 वर्ष की संजना को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. गांव की रीमा, संगीता, रंजू और उसके आठ वर्ष के बेटे को भी उल्टी, बुखार व चक्कर आ रहा था.  इलाज के बाद ज्यादातर मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया. उधर, संजना भी जिला अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट आई है.

दवा खाने के आधे घंटे के अंदर दिखने लगता है प्रभाव

सीएमओ डॉ. आशुतोष दुबे ने बताया कि यह घटना दवा के रिएक्शन का नहीं है. दवा के सेवन के आधे घंटे के अंदर ही रिएक्शन सामने आ जाता है. रिएक्शन के दौरान घबराहट, बेचैनी, चक्कर आना, शरीर पर दाने निकलना जैसे लक्षण होते हैं. दवा उन्हीं को रिएक्ट करती है जिनमें फाइलेरिया के लक्षण हों. इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है. सीएमओ ने बताया कि इस मामले से शासन को अवगत कराया गया है. महिलाओं को मौसमी बीमारी है. उन्हें दवा का रिएक्शन नहीं हुआ था.

 

 

गोरखपुर न्यूज़ डेस्क