×

Gorakhpur कमलेश-दीनानाथ 11 साल में कैसे बने ‘कुबेर’, जांचेगा आयकर विभाग

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  कमलेश और दीनानाथ ने पिछले 11 साल में अरबों की सम्पत्ति बना ली है. उन्होंने जमीन के धंधे में जालसाजी कर गोरखपुर से लेकर बाराबंकी तक सम्पत्ति का ढेर लगा दिया है. पुलिस ने उनकी सम्पत्ति तो जब्त करा दी है लेकिन इन जालसाजों की कमर तोड़ने के लिए आयकर विभाग को भी पत्र लिखने की तैयारी शुरू कर दी है. इतने कम समय में इनकी कमाई गई सम्पत्ति पर आय की जांच का आग्रह पुलिस विभाग की तरफ से आयकर विभाग से किया जा रहा है.

एम्स थाना क्षेत्र के बहरामपुर अहिरवाती टोला निवासी कमलेश यादव पुत्र रामकेवल यादव तथा उसके साथी कुसम्ही बाजार निवासी दीनानाथ प्रजापति पुत्र मोहन ने 11 साल में अरबों की सम्पत्ति बना ली है. कमलेश यादव 2012 तक फौज में नौकरी करता था जबकि दीनानाथ कुसम्ही बाजार में जूता-चप्पल की दुकान चलाता था. पुलिस की रिपोर्ट पर प्रशासन ने नों की गोरखपुर में स्थित 13 सम्पत्तियों को जब्त किया है. इसमें जमीन, मकान आईटीआई कालेज, हॉस्टल, मैरेज हाउस, गेस्ट हाउस और जमीन शामिल है.

वहीं  बाराबंकी में  मंजिला मकान और जमीन को जब्त किया है. बाराबंकी की जमीन और मकान का बाजार के कीमत का आकलन किया जा रहा है. 11 साल में उसने यह अकूत सम्पत्ति बनाई है. 11 साल के अंदर कोई इतनी सम्पत्ति सही तरीके से कमाई कर कैसे बना सकता है. इसी आधार को ध्यान में रखते हुए इनकम टैक्स विभाग इसकी जांच कर सकता है.

जब्त की गई है यह सम्पत्ति

● 22 करोड़ आईटीआई कालेज, मीना देवी पत्नी कमलेश यादव ● 27 करोड़ आरएनआईटीआई कालेज व हॉस्टल मीना देवी पत्नी कमलेश ● 10 करोड़ आर्शीवाद गेस्ट हाउस, अर्चना सागर पत्नी दीनानाथ प्रजापति ● 20 करोड़ आशीर्वाद मैरेज हाल व हास्टल,अर्चना सागर पत्नी दीनानाथ प्रजापति ● 03 करोड़ जय बुढ़िया माता मन्दिर प्रापर्टी के बगल अर्धनिर्मित मकान दीनानाथ के नाम ● 03 करोड़ आशीर्वाद मैरेज लान के पीछे गोदाम,अर्चना सागर पत्नी दीनानाथ प्रजापति ● 08 करोड़ जमीन कुल 04 बीघा मौजा (बहरामपुर रूद्रापुर. कुसम्ही, नरायनपुर) कमलेश यादव ● 06 करोड़ जमीन कुल 03 बीघा मौजा (बहरामपुर, रूद्रापुर, कुसम्ही) दीनानाथ के नाम ● 02 करोड़ पैतृक मकान मौजा कुसम्ही बाजार, दीनानाथ ● 04 करोड़ जमीन कुल 02 बीघा मोजा गहिरा, कमलेश यादव के नाम ● 02 करोड़ जमीन कुल 01 बिगहा मौजा अमहिया, रामकेवल यादव के नाम ● 27 करोड़ कीमत की कमलेश यादव व दीनानाथ के नन्दनगर व मोहद्दीपुर में आरकेबीके मारुति एजेंसी के पास स्थित मकानों को प्रशासन ने कुर्क किया था

 

 

गोरखपुर न्यूज़ डेस्क