×

Gorakhpur गोरखपुर-पिपराइच रोड का होगा नए सिरे से टेंडर, असुरन चौराहे से पिपराइच तक फोरलेन रोड का टेंडर निरस्त

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   असुरन चौराहे से पिपराइच तक फोरलेन रोड के निर्माण की कार्ययोजना बारा बनाई जाएगी. पीडब्ल्यूडी की ओर से इसका टेंडर निरस्त कर दिया गया है. अधिकारियों का कहना है नई परियोजना के मुताबिक बारा टेंडर कराया जाएगा. सड़क की चौड़ाई में संशोधन के कारण कार्ययोजना में बदलाव किया जा रहा है. उधर, बालापार से गांगी बाजार तक सड़क चौड़ीकरण का काम अधर में लटक गया है. इसका टेंडर भी किन्हीं कारणों से निरस्त हो गया है.

असुरन चौराहे से लेकर पिपराइच तक करीब 19 किमी सड़क के चौड़ीकरण की योजना पूर्व में तैयार हुई थी. इसका काम कराने के लिए पीडब्ल्यूडी की ओर से निर्माण कार्य की जद में आ रहे मकानों और दुकानों पर निशान लगाया जा रहा था. लोगों ने बीते दिनों गोरखपुर के दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके दुकानों और मकानों को बचाने की अपील की.

इस पर सीएम ने सड़क की चौड़ाई 20.5 मीटर करने का निर्देश दिया. जबकि पूर्व में यह सड़क .5 मीटर चौड़ी बनाई जानी थी. हालांकि अभी इस बात को लेकर संशय है कि पूरी सड़क 20.5 मीटर चौड़ी बनेगी या फिर पादरी बाजार तक का हिस्सा ही कम होगा. इसलिए परियोजना के लिए पूर्व में तैयार कार्ययोजना को निरस्त कर दिया गया है. इस संबंध में मुख्य अभियंता अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में हुए टेंडर को निरस्त कर दिया गया है. इसको लेकर आगे की कार्रवाई जारी है. परियोजना में बदलाव के आधार पर बारा टेंडर की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.

बालापार से गांगी बाजार तक रोड का टेंडर कैंसिल

पीडब्ल्यूडी से जुड़े लोगों का कहना है कि बालापार टिकरिया रोड के गांगी बाजार तक फोरलेन सड़क बनाने की योजना बनी है. इस रोड का भी टेंडर कराया जा चुका है. लेकिन इसे भी निरस्त कर दिया गया है. इसके लिए भी बारा टेंडर कराया जाएगा. विभागीय लोगों की मानें तो बीते जनवरी माह में शासन की ओर से  निर्देश जारी हुआ है.

इसमें यह कहा गया है कि सभी श्रेणियों की सड़कों के रखरखाव के लिए ठेकेदार से पांच साल तक के लिए अनुबंध किए जाएं. इस वजह से इसका टेंडर भी कैंसिल किया गया है.

 

 

गोरखपुर न्यूज़ डेस्क