Gorakhpur 4 साल में बिछा दी जाएगी दोहरीघाट रेल लाइन
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क सहजनवा-दोहरीघाट, आनंदनगर-घुघली और खलीलाबाद-श्रावस्ती नई रेल लाइन के लिए एनईआर को संजीवनी मिली है. 23 जुलाई को जारी बजट में दोहरीघाट प्रोजेक्ट को 200 जबकि घुघली और श्रावस्ती लाइन के लिए 450-450 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है.
खलीलाबाद-श्रावस्ती-बलरामपुर नई रेल लाइन के प्रथम चरण में खलीलाबाद से बांसी तक 55 किमी रेल लाइन बिछाई जा रही है. इसके लिए मिट्टी भराई का काम शुरू हो गया है. संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच सहित कुल पांच जनपद को जोड़ने वाले गोरखपुर बहराइच नए रेलमार्ग में कुल 32 स्टेशन होंगे. जिसमें चार जंक्शन, 16 क्रासिंग और 12 हाल्ट होंगे. इसके अलावा दो महत्वपूर्ण बड़े पुल, 32 बड़े और 86 छोटे पुल बनेंगे. इस लाइन को 450 करोड़ मिलने से तेजी से काम होगा.
सहजनवा-दोहरीघाट नई रेल लाइन चार साल में बिछा दी जाएगी. ये प्रोजेक्ट तीन चरणों में पूरा होगा. पहला फेज मार्च 2025 में पूरा होगा. इसमें सहजनवा से बैदौली तक 27 किलोमीटर तक रेल लाइन बिछाई जाएगी. दूसरे फेज का काम मार्च 2026 तक पूरा होगा. इसमें बैदौली से गोलाबाजार तक 29 किलोमीटर तक लाइन बिछाई जाएगी. तीसरे और अंतिम फेज का काम मार्च 2028 में पूरा हो जाएग. इसमें गोलाबाजार से न्यू दोहरीघाट तक 25.5 किलोमीटर दूरी तक लाइन बिछाई जाएगी.
डोमिनगढ़-कुसम्ही तीसरी व गोरखपुर-नकहा दूसरी लाइन को मिले 30 करोड़ डोमिनगढ़-गोरखपुर-गोरखपुर छावनी-कुसम्ही- तीसरी रनिंग लाइन व गोरखपुर-नकहा जंगल- दूसरी रनिंग लाइन (21.15 किमी.) के लिए 30 करोड़ का बजट मिला है. इसके साथ ही गोरखुपर कैंट-वाल्मीकिनगर रेल लाइन के लिए 150 करोड़ का बजट का आवंटन किया गया है. बुढ़वल-गोंडा तीसरी लाइन के लिए 225 करोड़ का आवंटन किया गया है. इस रेल लाइन पर काफी तेजी से काम हो रहा है.
गोरखपुर न्यूज़ डेस्क