Gorakhpur डेंगू से ठीक हुए मरीजों को लगा गठिया का झटका
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क जनपद में डेंगू के संक्रमण का कहर अब धीरे-धीरे घटना शुरू हुआ है, लेकिन, अब डेंगू से पीड़ित होने के बाद ठीक हुए मरीजों पर गठिया ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. चिकित्सकों ने इसे पोस्ट वायरल आर्थराइटिस करार देते हुए मरीजों में एक से डेढ़ माह तक इसका प्रकोप बने रहने का अंदेशा जताया है.
मुरादाबाद में इस बार डेंगू का संक्रमण विकराल रूप अख्तियार करके सामने आया. बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आए. डेंगू से उबरने के बाद अब घुटने आदि जोड़ों में दर्द की समस्या ने परेशान कर दिया है. चिकित्सकों ने बताया कि ऐसे सभी मरीजों को दवा लेने के साथ ही दर्द से राहत पाने के खास तरीकों को अपनाने की जरूरत होगी.
डेंगू के असर से घुटने आदि जोड़ों की झिल्ली में सूजन आ जाती है, जिससे से कई मरीज डेंगू से उबरने के बाद जोड़ों के दर्द से जूझते हैं. दवा के साथ हीट थेरेपी दर्द में आराम मिल सकेगा. डॉ. विनय गुप्ता, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ
चिकित्सा विज्ञान में इस समस्या को पोस्ट वायरल ऑर्थेल्जिया के तौर पर जाना जाता है. सामान्यत डेंगू से ठीक होने के बाद एक से डेढ़ माह तक मरीज जोड़ों में दर्द से पीड़ित देखे जाते हैं. डॉ. अनुराग अग्रवाल, प्रबंध निदेशक, कॉसमॉस अस्पताल
कई युवाओं को उम्र से पहले गठिया ने जकड़ा
मुरादाबाद में डेंगू के संक्रमण का सबसे ज्यादा कहर युवाओं पर बरपा. चिकित्सकों के मुताबिक डेंगू के संक्रमण की चपेट में पंद्रह से 40 साल के लोग ज्यादा आए. इससे उबरने के बाद अब उन्हें घुटने में दर्द ने परेशान करना शुरू कर दिया है. चिकित्सकों के मुताबिक सामान्यत इस आयु सीमा के लोग गठिया की गिरफ्त में नहीं आते,पर डेंगू के असर से वह उम्र से पहले ही गठिया की चपेट में आ गए हैं.
गोरखपुर न्यूज़ डेस्क