×

Gorakhpur 26 से मिलेगी पर्यटक विशेष इलेक्ट्रिक बस की सौगात
 

 


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  महानगर में पर्यटकों को सैर कराने आईं दो विशेष इलेक्ट्रिक बसें 26 से चलने लगेंगी. अब सिटी बस संचालन समिति की ओर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. दशहरा के दिन से ही सेवा शुरू कर दी जाएगी. महानगर में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही पर्यटकों की सहूलियत के लिए सात मई को दो विशेष इलेक्ट्रिक बसें महेसरा डिपो पहुंच गई थीं. ये बसें एयरपोर्ट से रामगढ़ताल, नौकायन होते हुए चिड़ियाघर तक चलाई जाएंगी.

बस में बैठ सकते हैं 54 यात्री

वर्तमान में संचालित हो रही इलेक्ट्रिक बसों की तुलना में पर्यटकों को सैर कराने आईं ये विशेष बस करीब डेढ़ गुना ज्यादा क्षमता की हैं. एक बस की कीमत 1.38 करोड़ रुपये है. एक साथ 54 लोग सफर कर सकते हैं.


गोरखपुर न्यूज़ डेस्क