×

Gopalganj शराब के साथ जब्त वाहनों की हुई नीलामी

 

बिहार न्यूज़ डेस्क जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से शराब के साथ जब्त हुए 164 वाहनों की निलामी प्रक्रिया  शुरू कर दी गई. देर शाम तक सौ वाहनों की नीलामी प्रक्रिया पूरी की गई. बाकि बचे वाहनों की नीलामी रविवार को की जाएगी. मौके पर उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ,सदर एसडीओ, जिला लेखा पदाधिकारी, पुलिस उपधीक्षक मुख्यालय व परिवहन विभाग के एमवीआई आदि उपस्थित थे.

मीरगंज में 112 लीटर शराब जब्त

पुलिस ने  क्षेत्र के सूरबनियां गांव के समीप से 112 लीटर शराब जब्त की गई. इस दौरान पुलिस को चकमा देकर शराब सहित बाइक छोड़कर तस्कर फरार हो गया. मामले में पुलिस ने अज्ञात शराब तस्कर के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की है.

छापेमारी में वारंटी गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के मधुसरेयां गांव में पुलिस ने छापेमारी कर एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया. फरार वारंटी इसी गांव का भगवान साह है. जिसे पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

जनता दरबार में तीन मामले सुलझे

थाना परिसर में  जनता दरबार में भूमि विवाद से संबंधित मामलों का निपटारा किया गया. सीओ मुन्ना कुमार व थानाध्यक्ष संग्राम सिंह ने बताया कि तीन मामलों को सुलझा दिया गया. वहीं छह मामलों को अगली सुनवाई पर बुलाया गया.

फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर तैयारी तेज

प्रखंड के माधव हाई स्कूल के खेल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है. आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग लेंगी. जिसमें गोपालगंज , हथुआ व सीवान की टीमें प्रमुख हैं. टूर्नामेंट की कब होगा इसका घोषणा जल्द होगा.

 

गोपालगंज  न्यूज़ डेस्क