Gopalganj पीएम शहरी आवास योजना के 7 हजार लाभुकों का हुआ सर्वे
बिहार न्यूज़ डेस्क प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2.0 के लिए गोपालगंज जिले के कुल पांच नगर निकायों के 7229 जरूरमंद लाभुकों का सर्वे किया गया है. जिनकी सूची विभागीय पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है. गोपालगंज नगर परिषद प्रशासन के अनुसार 2018 में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 1.0 से वंचित जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत योजना का लाभ दिया जाएगा. सर्वे के अनुसार गोपालगंज नगर परिषद में 1203, बरौली में 1872, मीरगंज में 2312, कटेया में 514 तथा हथुआ में 1328 आवास के हकदार हैं. इन जरूरतमंदों को योजना का लाभ स्थलीय जांच के बाद ही मिलेगा. अंतिम रूप चयनित लाभुकों को किस्त में तीन लाख रुपए दिए जाएंगे.
नए सिरे से मानक किए गए हैं तय : मुख्य पार्षद हरेंद्र चौधरी ने बताया कि पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए नए सिरे से मानक तय किए गए हैं. मानक के अनुसार ईडब्ल्यूएस वालों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा. यदि उनकी सालाना आय तीन लाख रुपयए तक हो. यदि किसी लाभुक के पास दो कमरे का पक्का मकान नहीं है तो उसे इस योजना का लाभ मिलेगा. मोटरसाइकिल वाले भी इस योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे.
भूमिहीनों का नहीं हुआ सर्वे : आवास योजना के पात्र लाभुकों की दो सूची तैयार की जानी है. पहली सूची में वैसे पात्र लाभुकों को रखा गया है, जिनका पास अपनी जमीन है. ऐसे लाभुकों की जमीन संबंधी दस्तावेज या भूमि स्वामित्व के प्रमाणपत्र की जांच की जाएगी. दूसरी सूची में भूमिहीन पात्र लाभुकों की रिपोर्ट तैयार की जाएगी.
पहले चरण में 5576 को मिला था कार्यादेश, 2387 का निर्माण पूरा
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 1.0 के तहत जिले कुल चार नगर निकायों में चयनित 5576 1173 लाभुकों को मकान निर्माण का कार्यादेश मिला था. तब जिले में चार ही नगर निकाय थे.
कार्यादेश प्राप्त करने वालों में 2387 ने अपने मकान का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है. शेष लाभुकों को अभी सभी किस्त की राशि ही नहीं मिली है. जिससे उनका मकान का निर्माण कार्य अधूरा है.
जानकारी के अनुसार गोपालगंज में 1011 में 320, बरौली में 773 में 593, मीरगंज में 1729 में 690 तथा कटेयां में 2064 में 784 ने मकान का निर्माण पूरा किया है. शेष लाभुकों में किसी को दो किस्त तो किसी को एक किस्त की राशि दी गई है. कुल मिलाकर जिले के नगर निकायों में पहले चरण के चयनित लाभुकों में 42.80 प्रतिशत का ही मकान का सपना पूरा हुआ है.
सर्वे के अनुसार शहरी निकायों में आवास योजना के जरूरतमंद
नगर निकाय लाभुकों की संख्या
गोपालगंज नगर परिषद 1203
बरौली नगर परिषद 1872
मीरगंज नगर परिषद 2312
कटेया नगर पंचायत 514
हथुआ नगर पंचायत 1328
गोपालगंज न्यूज़ डेस्क