Gopalganj फतेहपुर धान के खेत में लापता वृद्ध का मिला कंकाल
बिहार न्यूज़ डेस्क फतेहपुर थाना क्षेत्र के इटाडीह गांव के बगल स्थित धान की फसल लगे खेत से एक वृद्ध का नर कंकाल मिला. यह नर कंकाल थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव के मुसाफिर मांझी (70) का बताया गया है. मृतक की पहचान उसके पुत्र सुनील मांझी ने नर कंकाल के पास पड़े कपड़ा से किया है. परिजनों ने बताया कि मुसाफिर मांझी एक माह से घर नहीं आए थे.
वह दिमाग से थोड़ा विक्षिप्त थे और वह हमेशा इधर-घूमते रहते थे. परिजनों को लगा कि हमेशा की तरह वह इधर-उधर से घूमकर फिर घर आ जाएंगे. इसलिए उनका खोजबीन नहीं किया. इसी बीच हल्ला हुआ कि इटाडीह गांव के बगल स्थित धान लगे खेत में एक नर कंकाल पड़ा है.
खबर सुन सुनील मांझी भी देखने के लिए वहां पहुंचा गया. उसने नर कंकाल के पास पड़ा कपड़ा को देख उसे अपने पिता मुसाफिर मांझी के रूप में पहचान किया. इधर, ऐसी संभावना जाहिर की जा रही है कि मुसाफिर मांझी का शव धान लगे खेत में पिछले करीब 20 दिनों से पड़ा था जो सड़ गल कर नर कंकाल में बन गया था. परिजनों पहचान होने के बाद नर कंकाल को खेत से उठाकर अपने घर लेते चले गए और उसका गांव स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया.
बथानी में करंट से युवक की मौत
थाना क्षेत्र के मुरब्बी चक गांव में बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से संदीप महतो के 18 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार की मौत हो गई.
ग्रामीणों ने बताया कि विक्रम अपने खेत पर जा रहा था. इसी बीच पूर्व से टूटकर गिरे बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस गया. परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमचक बथानी में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन उसे खिजरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए. वहां भी चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. विक्रम का शव उसके घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शव आने की सूचना मिलते ही ग्रामीण मृतक के घर इकट्ठा हो गए.
गोपालगंज न्यूज़ डेस्क